नई दिल्ली. सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे की धमाकेदार पारी के दम पर चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल के 55वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के सामने 209 रन का लक्ष्य रखा है. दिल्ली की ओर से पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद सीएसके ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 208 रन बनाए. कॉनवे ने 49 गेंदों पर 7 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 87 रन बनाए. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 8 गेंदों पर 21 रन बनाकर नाबाद लौटे. चेन्नई ने चौथी बार इस सीजन 200 का आंकड़ा पार किया है.
चेन्नई की ओर से पारी की शुरुआत ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे ने की. दोनों ने पहले विकेट के लिए 110 रन की साझेदारी की. ऋतुराज 33 गेंदों पर 44 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें एनरिक नॉर्खिया ने अक्षर पटेल के हाथों कैच कराया. गायकवाड़ ने अपनी पारी में 4 चौके और एक छक्का लगाया. इसके बाद शिवम दुबे ने तेजर्रार पारी खेली.
IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स को चेन्नई के खिलाफ मैच से पहले बड़ा झटका, ओपनर पृथ्वी शॉ अस्पताल में भर्ती
शिवम दुबे ने 19 गेंदों पर खेली 32 रन की पारी
शिवम ने 19 गेंदों पर दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 32 रन की पारी खेली. शिवम को मिचेल मार्श ने डेविड वॉर्नर के हाथों कैच कराया. अंबाती रायुडू छह गेंदों पर पांच रन बनाकर आउट हुए. रायुडू बड़े शॉट लगाने की कोशिश में पेसर खलील अहमद की गेंद पर अक्षर पटेल को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए. मोईन अली और रॉबिन उथप्पा को लगातार दो गेंदों पर एनरिक नॉर्खिया ने पवेलियन भेजा. मोईन रन बनाकर आउट हुए वहीं उथप्पा को नॉर्खिया ने खाता भी नहीं खोलने दिया. दिल्ली की ओर से नॉर्खिया ने तीन जबकि खलील ने दो विकेट चटकाए. मार्श के खाते में एक विकेट गया.
डेवोन कॉनवे ने आरसीबी के खिलाफ खेली थी 85 रन की पारी
इससे पहले डेवोन कॉनवे ने आईपीएल के 15वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ आईपीएल के 49वें मुकाबले में 55 गेंदों पर नाबाद 85 रन की पारी खेली थी. आईपीएल 2022 के पहले 8 मैच में रवींद्र जडेजा कप्तान थे. उन्होंने बाएं हाथ के बल्लेबाज डेवॉन कॉनवे को सिर्फ एक मैच में मौका दिया था. इसके बाद सीएसके ने कॉनवे को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया था. लेकिन महेंद्र सिंह धोनी के दोबारा कप्तान बनते ही कॉनवे को लगातार तीसरे मुकाबले में मौका मिला है. कॉनवे हाल में शादी के बाद आईपीएल में लौटे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Chennai super kings, CSK vs DC, Devon Conway, IPL, IPL 2022, Ms dhoni, Ruturaj gaikwad, Shivam Dube
FIRST PUBLISHED : May 08, 2022, 21:26 IST