Wednesday, September 27, 2023
The Funtoosh
Homeक्रिकेटSRH vs RCB Dream 11 Tips: फैंटेसी लीग में बड़े नंबर दिला...

SRH vs RCB Dream 11 Tips: फैंटेसी लीग में बड़े नंबर दिला सकते हैं अभिषेक-शाहबाज, इन 11 खिलाड़ियों पर लगा सकते हैं दांव


नई दिल्ली. आईपीएल 2022 में आज डबल हेडर मुकाबले का पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा. 15वें सत्र का ओवरऑल यह 54वां मैच होगा. इस मुकाबले में आरसीबी को सनराइजर्स से सतर्क रहने की जरूरत है. इससे पहले दोनों टीमों के बीच खेले गए मैच में हैदराबाद ने बंगलौर को 68 रनों पर ढेर कर दिया था. प्लेऑफ की दौड़ में जाने की उम्मीद बनाए रखने के लिए सनराइजर्स को इस मुकाबले में जीत दर्ज करनी होगी. वहीं अंकतालिका में चौथे नंबर पर काबिज आरसीबी की टीम मैच जीतकर प्लेऑफ की तरफ एक और कदम बढ़ाना चाहेगी.

आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रदर्शन औसत रहा है. फाफ डुप्लेसी की टीम ने इस सीजन में अब तक 11 मैच खेले हैं जिनमें 6 जीते और 5 हारे हैं. 12 अकों के साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अंकतालिका में चौथे नंबर पर है. आरसीबी को मैच जिताने में फाफ डुप्लेसी, दिेनेश कार्तिक, शाहबाज अहमद और जोस हेजलवुड का ज्यादा योगदान रहा है. हालांकि कुछ मैचों में विराट कोहली ने भी बढ़िया बैटिंग की. दूसरी तरफ सनराइजर्स अंकतालिका में 6 नंबर पर है. केन विलियमसन की टीम ने 15वें सत्र में 10 मैच खेले हैं जिनमें 5 जीते और 5 हारे है. सनराइजर्स ने लगातार पिछले तीन मुकाबले हारे हैं. आज के मैच में अभिषेक शर्मा राहुल त्रिपाठी और एडेन मार्करम को शानदार प्रदर्शन करने की जरूरत है.

अभिषेक शर्मा का शानदार प्रदर्शन

अभिषेक शर्मा ने आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन किया है. पिछले चार मैचों में अगर उनके प्रदर्शन पर नजर डाली जाए तो उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 7, सीएसके विरुद्ध 39, गुजरात टाइटंस के विरुद्ध 65 और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 47 रन बनाए थे. वहीं डुप्लेसी पिछले कुछ मैचों में ज्यादा सफल नहीं हैं. पिछले चार मैचों में उनका स्कोर 38, 0, 23 और 5 रहा है. लेकिन डुप्लेसी का शुमार बड़े खिलाड़ियों में होता है. वह किसी भी मैच में बड़ी पारी खेल सकते हैं. बीते साल आईपीएल 2021 में वह सिर्फ 3 रन से ऑरेंज कैप चूक गए थे.

SRH vs RCB Dream 11 Team Prediction

कप्तान: अभिषेक शर्मा

उपकप्तान: फाफ डुप्लेसी

विकेटकीपर: दिनेश कार्तिक

बल्लेबाज: राहुल त्रिपाठी, रजत पाटीदार, एडेन मार्करम

ऑलराउंडर्स: ग्लेन मैक्सवेल, वानिंदु हसरंगा

गेंदबाज: उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज, जोस हेजलवुड

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम: केन विलियम्सन (कप्तान), अब्दुल समद, उमरान मलिक, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, प्रियम गर्ग, वॉशिंगटन सुंदर, अभिषेक शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, मार्को यानसेन, जे सुचित, श्रेयस गोपाल, कार्तिक त्यागी, टी नटराजन, फजल फारुखी, विष्णु विनोद, सौरभ दुबे, शशांक सिंह, आर. समर्थ, सीन एबॉट, रोमारियो शेफर्ड.

य़ह भी पढ़ें

LSG vs KKR: शिवम मावी के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज, लखनऊ के खिलाफ 1 ही ओवर में लुटा दिए 30 रन

VIDEO: चेतेश्वर पुजारा का शाहीन अफरीदी की बाउंसर पर ‘ब्रह्मास्त्र’… और गेंद सीधे बाउंड्री पार

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम: फाफ डुप्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, दिनेश कार्तिक, हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, सुयश प्रभुदेसाई, अनुज रावत, शाहबाज अहमद, आकाश दीप, अनीश्वर गौतम, जेसन बेहरनड्रॉफ, जोश हेजलवुड, क्षमा मिलिंद, महिलाल लोमरोर, शरफेन रदरफोर्ड, फिन एलेन, कर्ण शर्मा, डेविड विली, लुवनिथ सिसोदिया, सिद्धार्थ कौल.

Tags: IPL, IPL 2022, Royal Challengers Bangalore, Sunrisers Hyderabad



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Funtoosh

Most Popular

Recent Comments