नई दिल्ली. आईपीएल 2022 में आज डबल हेडर खेले जाएंगे. यानी दो मुकाबले. दिन का पहला मैच दोपहर 3.30 बजे से सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा. आरसीबी 6 मुकाबले जीतकर आईपीएल 2022 के पॉइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर बनी हुई है. वहीं, हैदराबाद ने शुरुआती मुकाबले गंवाने के बाद जबरदस्त वापसी की और 5 मैच जीतकर अंक तालिका में छठे स्थान पर काबिज है. प्लेऑफ में जगह बनाने के लिहाज से यह मैच दोनों टीमों के लिए अहम है.
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग XI: अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, सीन एबॉट, श्रेयस गोपाल, भुवनेश्वर कुमार, कार्तिक त्यागी, उमरान मलिक
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग XI: विराट कोहली, फाफ डुप्लेसी (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, महिपाल लोमरोर, वानिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज.
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच IPL का 54वां मैच कब खेला जाएगा?
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल 2022 का 54वां मैच रविवार (08 मई) को खेला जाएगा.
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल का 54वां लीग मुकाबला कहां खेला जाएगा?
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरके बीच आईपीएल का 54वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.
SRH और RCB के बीच आईपीएल का मैच कितने बजे से मैच खेला जाएगा?
SRH और RCB के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 3:30 बजे से खेला जाएगा. टॉस शाम 3:00 बजे होगा.
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल मुकाबले का लाइव प्रसारण (SRH vs RCB Live Telecast) कहां देखें?
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports) पर देख सकते हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग (DC v SRH Live Streaming) कहां देखें?
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी हॉट स्टार (Dinsey + hotStar) पर देख सकते हैं. इसके साथ आप लाइव अपडेट्स के लिए हमारी वेबसाइट News18 Hindi को भी फॉलो कर सकते हैं.