नई दिल्ली. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल-2022 के मुकाबले से पहले दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका लगा. टीम के स्टार ओपनर पृथ्वी शॉ रविवार को अस्पताल में भर्ती हो गए. पृथ्वी ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर भी शेयर की. तस्वीर में वह अस्पताल में बिस्तर पर लेटे हुए नजर आ रहे हैं. पृथ्वी शॉ को तेज बुखार आया था जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.
पृथ्वी ने एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह अस्पताल में बिस्तर पर लेटे हैं. उनके सामने टेबल पर लैपटॉप भी रखा है. पृथ्वी ने लिखा, ‘अस्पताल में भर्ती हूं और फिलहाल बुखार से उबर रहा हूं. आप सभी की शुभकामनाओं के लिए बहुत शुक्रिया. जल्दी ही मैदान पर लौटूंगा.’ पृथ्वी ने अभी तक आईपीएल के मौजूदा सीजन में 9 मैच खेले हैं और 2 अर्धशतकों की बदौलत कुल 259 रन बनाए हैं.
इसे भी देखें, 3 बार गोल्डन डक, RCB के पूर्व कप्तान विराट कोहली को IPL 2022 में आखिर हो क्या गया है ?
भारत में खेले जा रहे आईपीएल के 15वें सीजन के दौरान भी कोरोना वायरस ने दस्तक दी और दिल्ली कैपिटल्स के कुछ सपोर्ट स्टाफ कोरोना पॉजिटिव हो गए थे. इतना ही नहीं टीम के हेड कोच रिकी पोंटिंग की पत्नी भी कोविड पॉजिटिव पाई गई थीं, जिसके कारण पोंटिंग को भी आइसोलेशन में जाना पड़ा.
बीसीसीआई ने आईपीएल के लिए जो कोरोना प्रोटोकॉल बनाया है, उसके तहत दिल्ली कैपिटल्स को कोरोना टेस्ट के एक और दौर से गुजरना होगा और तब तक सभी खिलाड़ी कमरों में ही आइसोलेट रहेंगे. बता दें कि पृथ्वी शॉ का कोविड-19 टेस्ट नेगेटिव आया है. पृथ्वी टीम के पिछले मुकाबले में भी नहीं खेले थे.
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया, ‘पृथ्वी अभी मुंबई के अस्पताल में उबर रहे हैं. तेज बुखार के कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा लेकिन उसका आरटी-पीसीआर परीक्षण नेगेटिव आया है जिस अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया है वह कोविड मरीजों के लिए तय अस्पताल नहीं है.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: COVID 19, Cricket news, Delhi Capitals, IPL 2022, Prithvi Shaw
FIRST PUBLISHED : May 08, 2022, 19:12 IST