Personal Finance: हमें अपना कल सुरक्षित बनाने के लिए आज से ही प्लानिंग करनी होती है. कल के सुंदर भविष्य की इमारत आज की मजबूत नींव पर टिकी होती है. ज्यादा से ज्यादा खुशहाली के लिए हमें आज ज्यादा से ज्यादा निवेश करना होगा. और निवेश वही कर सकता है जिसमें रिस्क उठाने की क्षमता ज्यादा हो. ज्यादा रिस्क हम केवल जवानी के दिनों में ही उठा सकते हैं, इसलिए जरूरी है कि जितना जल्दी हो सके निवेश शुरू कर दें.
निवेश तो आपने शुरू कर दिया, लेकिन इसकी कोई प्लानिंग नहीं की है. बिना प्लानिंग के निवेश करना भी भारी पड़ सकता है. इसलिए प्लानिंग के साथ निवेश किया जाए तो नुकसान नहीं उठाना पड़ेगा. आने वाले कल में हमारे सामने कई बड़ी आर्थिक जरूरतें मुंह खोले खड़ी नजर आएंगी. इसलिए हर जरूरत को पूरा करने के लिए अलग-अलग निवेश करना होगा.
एक्सपर्ट्स कहते हैं कि किसी भी आर्थिक लक्ष्य के लिए निवेश करने से पहले उससे जुड़े तमाम पहलुओं का अध्ययन जरूर कर लेना चाहिए. निवेश के कुछ नियम हैं उन्हें हमेशा ध्यान रखना चाहिए.
यह भी पढ़ें- BLS Infotech का शेयर बना रॉकेट, निवेशकों को कर दिया मालामाल
बचत से खर्च की शुरूआत करें
आमतौर पर हम घर का पूरा खर्च करने के बाद जो पैसा बचता है उसे निवेश करते हैं. जबकि एक्सपर्ट कहते हैं कि जिस दिन कमाई घर में आए सबसे पहले कमाई का एक हिस्सा बचत के लिए निकाल दें. अब बचे हुए पैसों से घर का खर्चा चलाएं. इस बात का भी ध्यान रखें कि जिस दिन से आप कमाई शुरू करते हैं, उसी दिन से बचत शुरू कर देनी चाहिए. और नियमित बचत करनी चाहिए. समय के साथ-साथ बचत का भी हिस्सा बढ़ाते रहना चाहिए.
पहले जीवन को सुरक्षित बनाएं
निवेश की पहली सीढ़ी खुद के जीवन को सुरक्षित बनाने से शुरू होती है. क्योंकि आप सुरक्षित रहेंगे तभी कल के लिए पैसा जोड़ पाएंगे. जीवन को सुरक्षित करने से मतलब फाइनेंस सिक्योरिटी से है. आपके पास आपकी सालाना आमदनी का कम से कम 15 गुना लाइफ कवर होना चाहिए. ताकि घर के कमाऊ सदस्य के ना होने की स्थिति में परिवार को किसी तरह का आर्थिक संकट ना झेलने पड़े.
आपातकालीन फंड
किसी भी निवेशक के पास इमरजेंसी फंड जरूर होना चाहिए. क्योंकि, इमरजेंसी फंड की मदद से ही जीवन में अचानक आए आर्थिक संकट का सामना किया जा सकता है. इमरजेंसी फंड का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि इससे अन्य योजनाओं के लिए किया गया निवेश सुरक्षित रहता है. इमरजेंसी फंड कम से कम छह महीने के खर्च के बराबर होना चाहिए.
रिटायरमेंट प्लानिंग
जवानी में ही बुढ़ापे की प्लानिंग करेंगे तो रिटायरमेंट की उम्र मजे से कटेगी. महंगाई की दर और कल की जरूरतों को ध्यान में रखकर पेंशन प्लान में निवेश करना चाहिए. आज की इनकम के मुकाबले आने वाले कल के लिए कम से कम 25 गुना बचत करनी चाहिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Investment tips, Money Making Tips, Personal finance
FIRST PUBLISHED : May 08, 2022, 13:03 IST