Happy Mother’s Day 2022 WhatsApp Stickers: मदर्स डे आज (8 मई 2022) दुनिया के हिस्से में बनाया जा रहा है. वैसे तो हम सब अपनी मां से बहुत प्यार करते हैं, लेकिन प्यार जताने में हम पीछे रह जाते हैं. तो ऐसे में आज का दिन आपके लिए अच्छा मौका हो सकता है, जब आप अपनी मम्मी से बता सकते हैं वह आपके लिए कितनी ज़रूरी है, और आपकी जिंदगी में उनकी क्या अहमियत है. वैसे तो प्यान जताने के कई तरीके हो सकते हैं जिसमें गिफ्ट करना, उनके साथ समय बिताना या फिर उन्हें कोई प्यारा सा मैसेज भेजना शामिल है. ऐसा करने के लिए आप अलग-अलग सोशल मीडिया-वॉट्सऐप, टेलिग्राम, फेसबुक का इस्तेमाल कर सकते हैं.
इसके अलावा बता दें कि वॉट्सऐप का स्टिकर और GIF काफी ट्रेंड में है, जिसके ज़रिए आप भी अपनी मां को ‘happy mother’s day’ कह सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे आप ‘mother’s day’ पर वॉट्सऐप स्टिकर भेज सकते हैं.
Step 1- सबसे पहले अपना WhatsApp ओपेन कर लें, और अपनी मम्मी की चैट को ओपेन कर लें.
Step 2-अब आपको चैट बॉक्स में जाकर Smiley आईकन पर टैप करना होगा.
Step 3-अब स्टिकर आइकन पर जाएं, जो कि GIF के ठीक बगल में मिल जाएगा.
Step 4- अब आपको स्टिकर पैनल पर जाकर + साइन पर जाना होगा, जिससे आप Add more Sticker पैनल पर जाएंगे.
Step 5-अब आपको नीचे की तरफ स्क्रोल करना होगा, और ‘Discover Sticker Apps’ ऑप्शन पर क्लिक कर दें.
Step 6- ये आपको सीधे Google Play Store पर रीडायरेक्ट कर देगा.
Step 7- अब आपको सर्च बार में ‘Happy Mother’s Day’ सर्च करना होगा.
Step 8- अब उस स्टिकर पैक पर जाएं, जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं, और वॉट्सऐप पर ऐड करना चाहते हैं.
Step 9- ऐसा होने के बाद अब सभी स्टिकर्स को My Stickers’ टैब में देख सकेंगे.
Step 10-अब आसानी से अपनी पसंद का स्टिकर कर लें, और अपनी मम्मी को happy mother’s डे विश कर दें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Mothers Day Special, Whatsapp, WhatsApp Account, WhatsApp Features, Whatsapp update
FIRST PUBLISHED : May 08, 2022, 12:25 IST