Saptahik Rashifal 08 May To 14 May 2022: मई माह का दूसरा सप्ताह आज 08 मई दिन रविवार से शुरु हो रहा है. मई के दूसरे सप्ताह में तुला, वृश्चिक और धनु राशि वालों की लाइफ में कई तरह के बदलाव देखने को मिल सकते हैं. आइए जानते हैं तुला, वृश्चिक और धनु के साप्ताहिक राशिफल (Weekly Horoscope) के बारे में.
तुला साप्ताहिक राशिफल
तुला राशि के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा. विवाहितों का गृहस्थ जीवन सामान्य रहेगा. हालांकि आपका जीवनसाथी किसी बात को लेकर अपने अहं का प्रदर्शन कर सकता है, जिससे आपके रिश्ते में तनाव बढ़ सकता है. प्रेमजीवन बिता रहे लोगों के लिए यह सप्ताह सामान्य रहेगा. आपको अपने मन में चल रहे विचारों को भी थोड़ा संभालना होगा. इस सप्ताह आप अपने काम पर फोकस कर पाएंगे, जिससे काम से संबंधित अच्छे नतीजे मिलेंगे. नौकरीपेशा लोग मन लगाकर काम करेंगे.
व्यापारी वर्ग को कारोबार में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है. वैसे तो आपको अच्छा प्रॉफिट होगा, लेकिन टैक्स संबंधी मामलों को लेकर कुछ परेशान हो सकते हैं. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी उन्हें पढ़ाई में सामान्य नतीजे मिलेंगे. बेहतर परिणाम के लिए आपको और एकाग्रता से पढ़ाई करनी होगी. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपको स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा. हालांकि कोई बड़ी समस्या नहीं दिखती. नियमित व्यायाम से आपको लाभ होगा. यात्रा करने के उद्देश्य से इस सप्ताह का मध्य समय अच्छा रहेगा.
वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल
आपके लिए यह सप्ताह बेहतर रहने वाला है. विवाहितों का गृहस्थजीवन खुशनुमा रहेगा. रिश्ते में प्रेम रहेगा लेकिन फालतू बोलने के कारण झड़प की नौबत भी आ सकती है. प्रेमजीवन बिता रहे लोगों के लिए यह सप्ताह बहुत बढ़िया रहेगा. आपका मन खुश होगा और आप शादी करने के लिए आगे बढ़ेंगे. सप्ताह की शुरुआत में ही आप किसी यात्रा पर जाएंगे. आपको भाग्य का साथ मिलेगा. कार्यों में सफलता मिलती चली जाएगी. सप्ताह का मध्य आपकी नौकरी के लिए बहुत बेहतर रहेगा और नौकरीपेशा लोगों को अपने काम में तरक्की मिलेगी. सप्ताह के अंतिम दिनों में आपकी आय में जबरदस्त तेजी देखने को मिलेगी और आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.
अभी आपको नींद कम आने की समस्या भी हो सकती है, लेकिन यह थोड़े समय के लिए ही है, इसलिए चिंतित होने की जरूरत नहीं. अपने खर्चों पर थोड़ा सा ध्यान दें. परिवार में किसी बात को लेकर गंभीर विचार-विमर्श होगा. किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति की सेहत बिगड़ सकती है. व्यापारी वर्ग के लिए भी यह सप्ताह काफी अच्छा रहेगा. आपकी तेज बुद्धि और व्यावसायिक समझ आपको अन्य लोगों से आगे रखेगी. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी उन्हें पढ़ाई में मजा आएगा. आप पढ़ाई के साथ-साथ अन्य क्रियाकलापों में भी हिस्सा लेंगे, जिससे आप की गिनती अच्छे विद्यार्थी के रूप में होगी. आपका स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा. इससे आप मानसिक तौर पर प्रफुल्लित रहेंगे. यात्रा करने के उद्देश्य से सप्ताह की शुरुआत अच्छी रहेगी.
यह भी पढ़ें-
धनु साप्ताहिक राशिफल
आपके लिए यह सप्ताह सामान्यरूप से फलदायक रहेगा. परिवार में कोई खुशी का मौका आ सकता है. पूजा पाठ आदि का आयोजन हो सकता है या कोई शुभ कार्य संपन्न हो सकता है. अतिथियों का आना-जाना लगा रहेगा. घर में खुशियां और रौनक आएंगी. विवाहितों का गृहस्थ जीवन भी खुशनुमा रहेगा. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को थोड़े तनाव का सामना करना पड़ सकता है. सप्ताह की शुरुआत में आपको अपने अंदर आत्मविश्वास की कमी महसूस होगी, लेकिन सप्ताह के मध्य में आपका आत्मविश्वास सर चढ़कर बोलेगा. आपको भाग्य का साथ मिलेगा, जिससे आपको अपने काम में सफ़लता मिलती चली जाएगी.
व्यापार में यह समय थोड़ा कमजोर कहा जा सकता है, इसलिए ध्यान रखें और कोई बड़ा ट्रांजैक्शन ना करें. नौकरीपेशा लोग अपने काम में मजबूती से डटे रहेंगे. इसके आपको अच्छे नतीजे भी मिलेंगे. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी उन्हें पढ़ाई में एकाग्रता की कमी का सामना करना पड़ेगा. मेडिटेशन से आपको फायदा हो सकता है. यात्रा के उद्देश्य से सप्ताह की शुरुआत को छोड़कर बाकी समय उत्तम रहेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 08, 2022, 09:21 IST