Wednesday, September 20, 2023
The Funtoosh
Homeपैसा बनाओLIC IPO: 5वें दिन 1.79 गुना सब्सक्राइब हुआ इश्यू, 9 मई तक...

LIC IPO: 5वें दिन 1.79 गुना सब्सक्राइब हुआ इश्यू, 9 मई तक निवेश का मौका


नई दिल्ली. देश का सबसे बड़ा इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी आईपीओ (IPO) कहे जा रहे लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी एलआईसी (LIC) के इश्यू को पेशकश खत्म होने के एक दिन पहले रविवार तक 1.79 गुना सब्सक्राइब हो चुका है.

सोमवार को सब्सक्रिप्शन का अंतिम दिन

शेयर बाजारों पर शाम सात बजे तक उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, एलआईसी की तरफ से की गई 16,20,78,067 शेयरों की पेशकश के मुकाबले अब तक 29,08,27,860 बोलियां मिली हैं. आईपीओ सोमवार को बंद होने वाला है.

हालांकि पात्र संस्थागत खरीदार (QIB) कैटेगरी अभी तक पूर्ण सब्सक्राइब नहीं हुआ है. नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, इस खंड के लिए आरक्षित सिर्फ 0.67 फीसदी शेयरों के लिए ही बोलियां मिली हैं. गैर-संस्थागत निवेशक (NII) कैटेगरी के लिए आरक्षित 2,96,48,427 शेयरों के लिए कुल 3,67,73,040 बोलियां प्राप्त हुई हैं जो 1.24 गुना सब्सक्रिप्शन दर्शाता है.

ये भी पढ़ें- LIC IPO: देश के सबसे बड़े आईपीओ में आपको शेयर मिले या नहीं, इस तरह चेक करिएगा अलॉटमेंट

खुदरा व्यक्तिगत निवेशक खंड के लिए की गई 6.9 करोड़ शेयरों की पेशकश के मुकाबले अब तक 10.99 करोड़ शेयरों के लिए बोली लगाई है जो 1.59 गुना सब्सक्रिप्शन है. पॉलिसीधारकों के हिस्से को 5.04 गुना और कर्मचारियों के लिए आरक्षित शेयरों को 3.79 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है.

इश्यू के लिए 902-949 रुपये प्रति शेयर है प्राइस बैंड

एलआईसी ने इश्यू के लिए 902-949 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है. इस पेशकश में पात्र कर्मचारियों और पॉलिसीधारकों के लिए आरक्षण दिया गया है. खुदरा निवेशकों और पात्र कर्मचारियों को प्रति शेयर 45 रुपये की छूट मिलेगी जबकि पॉलिसीधारकों को प्रति शेयर 60 रुपये की छूट मिलेगी.

21,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य

सरकार ने सोमवार को बंद होने वाले बिक्री पेशकश इश्यू के जरिए एलआईसी में अपनी 3.5 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर लगभग 21,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है.

Tags: IPO, LIC IPO, Life Insurance Corporation of India (LIC)



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Funtoosh

Most Popular

Recent Comments