Monday, September 18, 2023
The Funtoosh
Homeपैसा बनाओटोयोटा इलेक्ट्रिक वाहनों के कलपुर्जों के उत्पादन पर करेगी 4,800 करोड़ रुपये...

टोयोटा इलेक्ट्रिक वाहनों के कलपुर्जों के उत्पादन पर करेगी 4,800 करोड़ रुपये का निवेश


नई दिल्ली . वाहन विनिर्माता कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर और टोयोटा समूह की अन्य फर्मों ने कहा कि वे इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों के स्थानीय स्तर पर उत्पादन के लिए कर्नाटक में लगभग 4,800 करोड़ रुपये का निवेश करेंगी. टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) टोयोटा किर्लोस्कर ऑटो पार्ट्स (टीकेएपी) के साथ मिलकर 4,100 करोड़ रुपये लगाएगी. वहीं एक अन्य कंपनी टोयोटा इंडस्ट्रीज इंजन इंडिया (टीआईईआई) 700 करोड़ रुपये का निवेश करेगी.

टीकेएम और टीकेएपी ने शनिवार को इस संबंध में कर्नाटक सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए. टीकेएम के कार्यकारी उपाध्यक्ष विक्रम गुलाटी ने कहा, ‘टोयोटा समूह और टीआईईआई मिलकर लगभग 4,800 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे. हम इसे ‘गो ग्रीन, गो लोकल’ की भावना से कर रहे हैं और हमारा उद्देश्य कार्बन उत्सर्जन में तेजी से कमी लाने के मिशन में योगदान देना है.”

यह भी पढ़ें- भारत में 3 करोड़ तक पहुंच जाएगी इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या, गडकरी ने दिया बड़ा बयान

नए रोजगार की सृजन
उन्होंने कहा कि ईवी उपकरणों का स्थानीय स्तर पर निर्माण रोजगार को बढ़ावा देगा. साथ ही स्थानीय विकास को तेज गति देगा. गुलाटी ने कहा, ‘टीकेएम और टीकेएपी मिलकर करीब 3,500 नए रोजगार देंगी. आपूर्ति शृंखला विकसित होने के साथ ही यह संख्या और बढ़ेगी.’

कर्नाटक सरकार के साथ समझौता
इस मौके पर टीकेएम के वाइस चेयरमैन विक्रम एस किर्लोस्कर ने कहा कि टोयोटा समूह की कंपनियों ने पहले ही 11,812 करोड़ रुपये का निवेश किया है और 8,000 से अधिक लोगों को रोजगार मिला है. इस एमओयू पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और किर्लोस्कर ने हस्ताक्षर किए. इस मौके पर राज्य के वृहद एवं मध्यम उद्योग मंत्री मुरुगेश आर निरानी भी मौजूद थे.

टोयोटा की लगातार बढ़ रही सेल
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) की कारें देश में खूब बिक रही हैं. मार्च 2022 की तरह ही अप्रैल 2022 में भी टोयोटा की कारें भारत में खूब बिकीं और एनुअल सेल्स रिपोर्ट में एक बार फिर कंपनी ने ग्रोथ दर्ज कराई. टोयोटा ने पिछले महीने भारत में 15 हजार से ज्यादा कारें बेचीं, जो कि एनुअल सेल के मामले में ग्रोथ के साथ है. भारत में प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में ग्लैंजा और सेडान सेगमेंट में कैम्री के साथ ही एसयूवी सेगमेंट में अर्बन क्रूजर, इनोवा क्रिस्टा और फॉर्च्यूनर समेत अन्य कारें बेचनी वाली टोयोटा मोटर्स के लिए पिछला महीन अप्रैल 2022 कैसा रहा, देखें डिटेल.

Tags: Electric, Electric vehicle, Electric Vehicles, Toyota, Toyota Motors



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Funtoosh

Most Popular

Recent Comments