‘गुम है किसी के प्यार में’ ( Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein 7th May written update) में 7th मई, शनिवार को दिखाया गया कि विराट सभी लोगों से कहता है कि राजीव और शिवानी को उनके साथ चव्हान हाउस में ही रहना चाहिए. सई भी अपनी सहमति देती है और कहती है कि यह सही आइडिया है. भवानी पूछती है कि क्या वो राजीव को घर जमाई बनाना चाहते हैं. राजीव कहता है कि अगर सभी उसे घर जमाई के तौर पर नहीं देखना चाहते तो कोई बात नहीं है.
सम्राट वहीं कहता है कि राजीव को घर पर रहना चाहिए क्योंकि वो भी उसका खाना इंज्वॉय करता है. विराट कहता है कि सम्राट काफी स्वादिष्ट भोजन बनाता है. अश्विनी कहती है कि वो बीमार भी रहता है और घर में उसकी देखभाल करने वाला कोई नहीं है. मानसी कहती है कि ओंकार और अश्विनी बिल्कुल सही बोल रहे हैं. ओंकार भवानी से पूछता है कि उसका क्या फैसला है. भवानी भी मान जाती है. राजीव, सई, शिवानी, विराट और सम्राट ये सब देखकर खुश हो जाते हैं.
‘गुम है किसी के प्यार में’ आगे दिखाया गया कि इस बातचीत के बाद पंडितजी दोनों दुल्हन से पूछते हैं कि उनका शादी के बाद क्या नाम होगा. शिवानी कहती है कि वो अपना नाम सिर्फ शिवानी ही रखना चाहती है क्योंकि यह नाम उसे नागेश दादा ने दिया था और वो इमोशनल हो जाती है. सई कहती है कि वो अपना नाम सई विराट च्वहान रखना चाहती है. विराट सई से पूछता है कि क्या वो वाकई ऐसा करना चाहती है. विराट कहता है कि वो भी अपना नाम बदलना चाहता है. भवानी यह सुनकर भड़क उठती है.
विराट कहता है कि सई अगर अपना नाम बदलकर उसका नाम जोड़ सकती है तो ऐसा वो भी कर सकता है. विराट कहता है कि वो अपना नाम बदलकर विराट सई चव्हान करना चाहता है. सभी यह सुनकर खुश होते हैं लेकिन भवानी और ओंकार नाराज होते हैं. सई विराट से कहती है कि ऐसा करने की जरुर नहीं है. विराट सई से कहता है कि वो ऐसा करना चाहता है. भवानी कहती है कि वो अपने पिता की बेइज्जती कर रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ghum Hai Kisi key Pyaar Meiin, Tv show
FIRST PUBLISHED : May 08, 2022, 08:29 IST