नई दिल्ली: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की स्टार कास्ट हर खास मौके पर साथ नजर आती है. अब बात जब ‘टप्पू’ यानी भव्य गांधी (Bhavya Gandhi) की फिल्म की हो तो भला स्टार्स कैसे एक साथ नजर नहीं आते. दरअसल, भव्य गांधी गुजराती फिल्म ‘केवटलाल परिवार’ (Kehvatlal Parivar) में अहम किरदार निभा रहे हैं. इस फिल्म की ऑडियंस भी काफी तारीफें कर रही है. इसके स्पेशल प्रीमियर पर शो की ‘कोमल भाभी’ यानी अंबिका रंजकर भी पहुंची. उन्होंने फिल्म की काफी तारीफ की.
उन्होंने फिल्म देखने के बाद इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट भी लिखा. उन्होंने लिखा है, ‘मदर्स डे आने वाला है औ यह फिल्म मां की हिम्मत, ताकत और उनके ढृढ़ निश्चय को ट्रिब्यूट है कि वो कैसे अपने बच्चों का भविष्य बनाती और उन्हें संभालती है. परिवर्तन अपरिहार्य है और एकमात्र स्थिर चीज है लेकिन कुछ बदलने के लिए स्वयं को बदलने की जरूरत होती है. इस फिल्म में इसी खास सोच को मां के माध्यम से निभाया और दिखाया गया है.’
अंबिका उर्फ शो की कोमल भाभी ने फिल्म की जमकर तारीफ की. (hasmukhi/instagram)
अंबिका ने लिखा है, ‘एक व्यक्ति कितना भी कठोर क्यों ना हो, जब सावधानी से निर्देशित की जाए तो जिंदगी का पूरा पाठ्यक्रम बदल सकता है. आप इमेजिन कीजिए कि एक सुलझा हुआ और चंगा शख्स कितना अधिक ढृढ़ अपनी क्षमताओं को लेकर होगा.’ अंबिका ने साथ ही लिखा है, ‘भारत में यह बहुत आम बात है कि खाना बचता है तो माएं उससे हमेशा रचनात्मक डिशेज बना डालती हैं. कुछ नया करने के क्रम में पुरानी चीजों में कुछ नयापन लाना जिंदगी का भी अहम हिस्सा है.’
अंबिका ने फिल्म की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने डायरेक्शन, राइटर, एडिटर, आर्टिस्ट, सिंगर, कोरियोग्राफर और डिजाइन के काम को सराहा. उन्होंने लिखा है कि फिल्म में हर चीज का ख्याल खूबसूरती से रखा गया था. 24 वर्षीय भव्य गांधी की बात करें तो उन्होंने उन्होंने अपने करियर में अब तक लगभग 7-8 फिल्मों में काम किया है. वो हिंदी फिल्म ‘डॉक्टर डॉक्टर’ में भी नजर आएंगे. इसके अलावा 2017 तक वो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से भी जुड़े हुए थे. अब इस फिल्म को लेकर भव्य गांधी चर्चा में हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah
FIRST PUBLISHED : May 08, 2022, 09:51 IST