वीवो X80 सीरीज़ को ग्लोबली लॉन्च कर दिया गया है, और ये पहला ऐसा फ्लैगशिप है जिसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 9000 प्रोसेसप शामिल है. वीवो X80 में कर्व AMOLED स्क्रीन दी गई है, और इसके बैक पर फ्लैट ग्लास शामिल है, जिसके साथ सिरेमिक कैमरा आइलैंड शामिल है. इस फोन में 6.78-इंच का FHD+ 120Hz E5 Samsung कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है, जो कि 1000 निट्स ब्राइटनेस के साथ आता है. फोन के फ्रंट में सेंटर्ड पंच होल मिलता है, जो कि 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा सेल्फी कैमरा दिया गया है.
Vivo X80 में मीडियाटेक टॉप ऑफ द लाइन डायमेंसिटी 9000 SoC के साथ 12GB की ऑनबोर्ड LPDDR5 रैम, 4GB की एक्सटेंडबल रैम और 256GB की ब्लेज़िंग फास्ट 256GB UFS 3.1 स्टोरेज दी गई है.
कैमरे के तौर पर नए फोन Vivo X80 Pro में Vivo V1+ ISP है और इसके साथ ही इसमें 50 मेगापिक्सल का Samsung GNV सेंसर भी दिया गया है. फोन के बैक पर एक 48 मेगापिक्सल का Sony IMX598 अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस, एक 12 मेगापिक्सल का Sony IMX663 टेलीफोटो लेंस और 8 मेगापिक्सल का पेरीस्कोप लेंस दिया गया है. फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी मौजूद है.
पावर के लिए फोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है, जो कि Vivo की दमदार 80W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है. Vivo का दावा है कि फोन की 80W फास्ट चार्जिंग से फोन सिर्फ 11 मिनट में 0% से 50% और 34 मिनट में 0% से 100% चार्ज हो जाएगा.
कितनी है Vivo X80 सीरीज़ कीमत
Vivo X80 सीरीज में दो मॉडल X80 और X80 Pro शामिल है. सीरीज़ के दोनों फोन 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ पेश किए गए हैं. Vivo X80 की कीमत मलेशिया में RM 3,499 है, जो भारतीय रुपये में लगभग 61,600 रुपये हैं. वहीं Vivo X80 Pro की कीमत RM 4,999 है, जो लगभग 88,000 रुपये है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 09, 2022, 10:03 IST