Flipkart Mobile Bonanza Sale: फ्लिपकार्ट पर मोबाइल बोनान्ज़ा सेल शुरू हो गई है. सेल में ग्राहक नो-कॉस्ट EMI, कम्प्लीट मोबाइल प्रोटेक्शन, और एक्सचेंज पर बेस्ट डील का फायदा पा सकते हैं. वैसे तो यहां पर बजट से लेकर प्रीमियम तक के फोन को कम कीमत में उपलब्ध कराया जा रहा है, लेकिन बात करें खास मिड-रेंज फोन वीवो V21 5G की तो ग्राहक इस फोन को काफी अच्छे डिस्काउंट पर घर ला सकते हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक वीवो V21 5G को 32,990 रुपये के बजाए सिर्फ 20,990 रुपये में खरीदा जा सकता है, जो कि सभी ऑफर्स के बाद है. इस फोन की सबसे खास बात इसका 44 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है. कहा जा रहा है कि ये वीवो पर ‘craziest offer’ है.
इस फोन में 6.44 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है. स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है. डिस्प्ले पर एक वाटरड्रॉप नॉच दी गई है. फोन में डाइमेंसिटी 800U चिपसेट दिया गया है. डिवाइस में एक्सटेंडेड रैम नाम का एक फीचर है जिससे आप फोन की इंटरनल स्टोरेज का इस्तेमाल कर 3 जीबी तक वर्चुअल रैम पा सकते हैं. फोन डस्क ब्लू, सनसेट डैज़ल और आर्कटिक वाइट कलर में आता है.
मिलेगा 44 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा
कैमरे की बात की जाए तो फोन में 44 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) और आई ऑटो फोकस के साथ आता है. फोन में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है. रियर पर OIS के साथ 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा है. फोन में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिए गए हैं.
[mobileID=”rplSAcUOvKa” mobileBrand=”Vivo” mobileName=”Vivo V23 5G (12GB RAM + 256GB)” mobileDisplay=”quickView”]
कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi Fi, ब्लुटूथ v5.1, GPS/ A GPS, और एक USB टाइप C पोर्ट दिया गया है. विवो ने फोन में 4,000mAh की बड़ी बैटरी दी है जो 33W फ्लैशचार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 09, 2022, 08:11 IST