Wednesday, September 27, 2023
The Funtoosh
HomeबॉलीवुडPrithviraj Trailer: हर हर महादेव के घोष के साथ व‍िजय गाथा लाए...

Prithviraj Trailer: हर हर महादेव के घोष के साथ व‍िजय गाथा लाए हैं अक्षय कुमार, देखें शानदार ट्रेलर


अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और मानुषी छ‍िल्‍लर (Manushi Chhillar) स्‍टारर‍ फिल्‍म ‘पृथ्‍वीराज’ (Prithviraj) का ट्र्रेलर र‍िलीज हो गया है. फिल्म का ट्रेलर बहुत ही दमदार है. पृथ्वीराज के किरदार में अक्षय कुमार की एंट्री से दिल खुश हो जाता है. युद्ध के मैदान में पृथ्वीराज का शौर्य देखता ही बनता है. ट्रेडिशन लुक में मानुषी सच में एक राजकुमारी सी दिखती हैं. उनकी एंट्री भी काफी प्यारी और खूबसूरत दिखाई गई है. पृथ्वीराज के शौर्य के साथ उनकी सुभद्रा से प्यारी बॉन्डिंग भी देखने को मिल रही है. एक गाने में दोनों के बीच रोमांटिक केमेस्ट्री भी बेहतरीन है.

पृथ्वीराज के ट्रेलर में संजय दत्त का भी धांसू अंदाज देखने को मिल रहा है. युद्ध के मैदान में उनका किरदार काफी प्रभावी दिख रहा है. सोनू सूद के चेहरे पर शालीनता नजर आती है, लेकिन युद्ध में उनका रौद्र रूप देखने को मिलता है.

आप भी देखें इस फ‍िल्‍म का ट्रेलर.

अक्षय कुमार की इस फिल्‍म का उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. साथ ही मानुषी छ‍िल्‍लर भी इस फिल्‍म के साथ बॉलीवुड में अपना कदम रखने जा रही हैं. इस फिल्‍म का टीजर कुछ समय पहले ही सामने आ गया था और तभी से इस फिल्‍म को लेकर बज बना हुआ है. कई बार पोस्‍टपोन होने के बाद आखिरकार ये फिल्‍म अब 3 जून को र‍िलीज होने के लिए तैयार है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |

FIRST PUBLISHED : May 09, 2022, 12:01 IST



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Funtoosh

Most Popular

Recent Comments