अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पृथ्वीराज (Prithviraj)’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार था. ‘हर-हर महादेव’ के उद्घोषों के साथ शुरू हुआ यह ट्रेलर काफी दमदार है. ट्रेलर में युद्ध के मैदान में पृथ्वीराज का शौर्य देखते ही बनता है, वहीं संयोगिता के रोल में मानुषी छिल्लर (Manushi Chillar) की एंट्री काफी खूबसूरत तरीके से हुई है. अब इसे लेकर एक खास खबर ये है कि अक्षय कुमार ने सरकार से अपनी इस फिल्म को स्कूलों के सिलेबस में अनिवार्य किए जाने की मांग की है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय कुमार ने कहा कि उन्हें गर्व है कि उन्हें भारत के इतने महान बेटे सम्राट पृथ्वीराज चौहान (Prithviraj Chauhan) का किरदार निभाने का मौका मिला. उन्होंने कहा थोर के मोहम्मद के खिलाफ वीरतापूर्वक लड़ने वाले योद्धा राजा के जीवन की कहानी बड़े पर्दे पर जरूर दिखाई जानी चाहिए. फिर जैसे ही फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ, अक्षय कुमार ने सरकार से यह मांग की है कि पृथ्वीराज को छात्रों के लिए स्कूलों और पाठ्यक्रमों में देखना अनिवार्य कर दिया जाए.
“मैं चाहता हूं कि छात्र अपने इतिहास को जानें”
ZOOM की रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय कुमार ने कहा कि “यह एक एजुकेशनल फिल्म है. मैं चाहता हूं कि छात्र अपने इतिहास के बारे में जानें और उन्हें पता चले कि आज हम जहां हैं, वहां तक हमें पहुंचाने के लिए क्या-क्या हुआ.” अक्षय ने आगे कहा, “डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने इस फिल्म को निर्देशित करने और कहानी के साथ न्याय करने की पूरी कोशिश की है. वह इस फिल्म के लिए 18 साल से रिसर्च कर रहे थे. महज 42 दिनों में ही फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली गई थी.”
“स्कूल में हमें पृथ्वीराज के बारे में ज्यादा पढ़ाया ही नहीं गया”
अक्षय कुमार ने आगे कहा कि “हैरानी की बात है कि जिस वीर राजा ने भारत के लिए इतना कुछ किया, फिर भी लोगों को उनके बारे में ज्यादा कुछ पता ही नहीं है”. अक्षय ने कहा कि जब वह स्कूल में पढ़ते थे, तब स्कूल में सम्राट पृथ्वीराज चौहान के बारे में केवल एक पैराग्राफ ही पढ़ाया जाता था, लेकिन अब हम सबको पृथ्वीराज चौहान के बारे में जानना चाहिए. यह इतिहास देशभक्ति के साथ-साथ उन सभी चीजों को एक साथ लाता है, जिन्हें हमें जीना चाहिए. यह कहानी शौर्य, वीरता के साथ-साथ प्रेम की एक ऐसी अद्भुत कहानी भी बताती है, जो आज के समय देखने को मिलना दुर्लभ है”.
कहानी सुनते समय अक्षय के खड़े हो गए थे रोंगटे
बातचीत में अक्षय कुमार ने यह भी कहा कि फिल्म की कहानी सुनते समय उन्हें ठंड लग रही थी. उन्होंने तुरंत फिल्म के लिए हां कर दी. फिर बोलते-बोलते अक्षय ने भावुक होकर रुंधे हुए गले से कहा कि कि “काश, आज मेरी मां जिंदा होतीं और उन्हें ‘पृथ्वीराज’ फिल्म में देख पातीं.” फिर जब अक्षय कुमार से यह पूछा गया कि क्या वह ‘पृथ्वीराज’ को पीएम मोदी को दिखाना चाहेंगे, इस पर एक्टर ने कहा, “मैं कौन होता हूं उन्हें फिल्म दिखाने वाला? उन्हें लगेगा तो वो तो खुद ही देख लेंगे.” फिल्म 3 जून को रिलीज होने के लिए तैयार है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Akshay kumar, Akshay Kumar films, Prithviraj, Prithviraj chauhan history
FIRST PUBLISHED : May 09, 2022, 18:54 IST