Thursday, September 21, 2023
The Funtoosh
Homeबॉलीवुडसोनाक्षी स‍िन्‍हा की सगाई! एक्‍ट्रेस ने म‍िस्‍ट्री मैन के साथ अंगूठी द‍िखाते...

सोनाक्षी स‍िन्‍हा की सगाई! एक्‍ट्रेस ने म‍िस्‍ट्री मैन के साथ अंगूठी द‍िखाते हुए शेयर की Photos, फैंस में मचा हंगामा


बॉलीवुड एक्‍ट्रेस सोनाक्षी सिन्‍हा (Sonakshi Sinha) की ताजा तस्‍वीरों ने इंटरनेट पर हंगामा मचा द‍िया है. सोनाक्षी ने इन तस्‍वीरों को ज‍िस अंदाज में शेयर क‍िया है और जो कैप्‍शन द‍िया है, उससे तो हंगामा होना बनता भी है. अपने हाथ में अंगूठी को फ्लॉन्‍ट करती सोनाक्षी एक म‍िस्‍ट्रीमैन (Sonakshi Sinha poses with mystery man) की बाजू पकड़े नजर आ रही हैं. साथ ही सोनाक्षी ने ल‍िखा है, ‘ज‍िस बड़े द‍िन का इंतजार मैं कर रही थी’ वो आ गया है. अब ऐसे में फैंस के बीच ये तस्‍वीर देखते हुए उनकी सगाई की अफवाह उड़ गई है. हालांकि हम अभी भी सोनाक्षी की तरफ से कंन्‍फर्म खबर आने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन कई लोगों ने एक्‍ट्रेस को बधाई भी दे डाली है.

सोनाक्षी ने कुछ तस्‍वीरें शेयर की हैं, ज‍िसमें वह अपने हाथों की र‍िंग द‍िखाते हुए नजर आ रही हैं. इन तस्‍वीरों के कैप्‍शन में एक्‍ट्रेस ने ल‍िखा है, ‘मेरे लिए बहुत बड़ा दिन है. मेरे सबसे बड़े सपनों में से एक सच होने जा रहा है… और मैं इसे आपके साथ शेयर करने के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकती. सोचा नहीं था कि ये इतना आसान होगा.’

तस्‍वीरों में सोनाक्षी की र‍िंग साफ द‍िख रही है. (फोटो साभार – @aslisona/Instagram)

बता दें कि पहले खबरें आ रही थीं कि सोनाक्षी एक्‍टर जहीर इकबाल को डेट कर रही हैं. सोनाक्षी ने एक इंटरव्‍यू में कहा था कि जहीर उनके बेस्‍टफ्रेंड हैं. वह दोनों इस खबर पर काफी हंसे क्‍योंकि ये उनके लिए बहुत फनी था. सोनाक्षी और जहीर फिल्‍म ‘डबल एक्‍सएल’ में साथ काम कर चुके हैं.

Sonakshi Sinha, sonakshi sinha poses with mystery man, Sonakshi Sinha engaged, Sonakshi Sinha engagment, सोनाक्षी स‍िन्‍हा, सोनाक्षी स‍िन्‍हा की सगाई, सोनाक्षी स‍िन्‍हा की शादी

सोनाक्षी इन तस्‍वीरों में काफी खुश नजर आ रही हैं. (फोटो साभार – @aslisona/Instagram)

हालांकि सोशल मीडिया के जमाने में ऐसा कई बार हो चुका है जब स‍ितारे अपने क‍िसी गाने, क‍िसी बिजनेस या क‍िसी फिल्‍म की प्रमोशन के लिए ऐसे म‍िस्‍ट्री पोस्‍ट शेयर करते रहे हैं. हो सकता है ये भी सोनाक्षी की कोई प्रमोशन एक्‍ट‍िव‍िटी हो. आपका याद द‍िला दें कि हाल ही में देवोलीना ने भी अपनी और एक्‍टर व‍िशाल स‍िंह के साथ अपनी सगाई की तस्‍वीर शेयर की थी और बाद में बताया कि ये उनके नए गाने की थीम है.

Tags: Sonakshi sinha



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Funtoosh

Most Popular

Recent Comments