Wednesday, September 27, 2023
The Funtoosh
Homeबॉलीवुडदीपिका पादुकोण बनने वाली हैं मम्‍मी ? रणवीर सिंह ने बना डाली...

दीपिका पादुकोण बनने वाली हैं मम्‍मी ? रणवीर सिंह ने बना डाली है बच्चों के नाम की पूरी LIST


नई दिल्ली: रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) बॉलीवुड के सबसे पावर कपल हैं.  रणवीर सिंह अब अपनी अगली फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ (Jayeshbhai Jordaar) की रिलीज के लिए तैयार है. इस फिल्म में रणवीर सिंह एक पिता का किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म का ट्रेलर भी लोगों को काफी पसंद आया है और अब फैंस भी सिल्वर स्क्रीन पर पहली बार रणवीर सिंह को पिता की भूमिका निभाते देखने के लिए एक्साइटेड हैं. रियल लाइफ में भी रणवीर सिंह कई बार ये बता चुके हैं कि उन्हें बच्चों से कितना प्यार है.

प‍िंकविला को दिए एक इंटरव्यू में तो रणवीर सिंह खुलासा किया है कि उन्होंने बेटे और बेटियों के नाम की लिस्ट तक बना डाली है. उन्होंने ये भी कहा है कि इस लिस्ट के बारे में वो हमेशा दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के साथ चर्चा भी करते हैं. रणवीर सिंह से दरअसल, इंटरव्यू में पूछा गया था कि अगर उन्हें बेटी होती है तो वो उसका क्या नाम रखना पसंद करेंगे? एक्टर ने बड़े ही एक्साइटमेंट के साथ कहा, ‘हां मैं नाम के बारे में हमेशा सोचता रहता हूं. मुझे नहीं पता ऐसा क्यों होता है.’

बच्चों के नाम से है ऑब्सेशन
रणवीर सिंह ने आगे कहा, ‘मेरे अंदर एक कॉपीराइटर है. मुझे बच्चों के नामों का ऑब्सेशन है. मुझे यूनिक नाम पसंद है. हर नाम की अलग क्वालिटी होती है. कुछ नाम तो बहुत पावरफुल होते हैं तो कुछ क्यूट होते हैं. कई नाम छोटे से होते हैं. मेरे पास बेटे और बेटियों के नाम की पूरी लिस्ट है और मैं इसके बारे में बहुत सिक्रेटिव हूं. मैं नहीं चाहता कि लोग मेरे नाम चुरा लें. मैं किसी को वो नाम नहीं बताउंगा वरना वो कॉमन हो जाएंगे. लेकिन मैं दीपिका के साथ हमेशा चर्चा करते रहता हूं.’

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ( फोटो साभार- विरल भयानी)

ट्रेलर पर बोलीं दीपिका पादुकोण
रणवीर सिंह ने साथ ही ये भी खुलासा किया कि दीपिका पादुकोण का ‘जयेशभाई जोरदार’ के ट्रेलर पर कैसा रिएक्शन दिया. उन्होंने कहा, ‘तुम जो कर रहे हो वो शानदार है क्योंकि तुम वास्तविक मुख्यधारा में भी हो और समय के साथ अलग-अलग किरदार भी निभाते हो. जब कोई तुम्हें  देखता है, तो कोई उसमें तुम्हारा निशान नहीं देखता है. जिस हद तक आपने इस फिल्म को किया है वो शानदार है.’

Tags: Deepika padukone, Ranveer Singh



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Funtoosh

Most Popular

Recent Comments