नई दिल्ली: सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) अपनी पहली फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के बाद ही छा गए थे. उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग भी है. इस फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस को भी काफी सराहा गया था. लेकिन सिद्धार्थ मल्होत्रा को उनकी पिछली फिल्म ‘शेरशाह’ (Shershaah) से बॉलीवुड में अलग पहचान मिली. आपको जानकर हैरानी होगी कि इतने बड़े स्टार ने डेब्यू से पहले जब पहली बार सलमान खान (Salman Khan) से मुलाकात की थी तो सलमान खान ने उन्हें ऐसी सलाह दी थी कि सिद्धार्थ मल्होत्रा के पास कुछ भी कहने के लिए नहीं बचा था.
दरअसल, 2017 में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फिल्म कंपेनियन को दिए एक इंटरव्यू में इसके बारे में बात की थी. उन्होंने तब सलमान खान के साथ हुए वाकये को याद करते हुए कहा था, ‘मैं अपने एक दोस्त के साथ सलमान खान के घर गया था. मेरा वो दोस्त बिग बॉस कर चुका है. मैं कभी सलमान खान से मिला नहीं था लेकिन उस दिन सीधे उनके घर जा पहुंचा. मैं ड्रिंक नहीं करता इसलिए जब उन्होंने पूछा तो मैंने मना कर दिया.’
सलमान खान ने जब दी थी सलाह
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने आगे कहा, ‘सलमान खान को नहीं पता था कि मैं क्या करता हूं और मैं कौन था. उन्होंने मुझसे पूछा मैं क्या करता हूं. मैंने पहले तो उन्हें नहीं बताया कि मैं अभी फिल्म कर रहा हूं और ना ही मैंने अपना नाम बताया. लेकिन, मेरे दोस्त ने उन्हें बताया कि मैं करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ कर रहा हूं. उन्होंने कहा, ‘ऑल राइट, तुम करण के साथ काम कर रहे हो. इसके बाद उन्होंने मुझे सलाह दी और कहा- तुम्हें टीवी में काम करना चाहिए. मुझे लगा, मेरी पहली फिल्म भी नहीं रिलीज हुई और ऐसे कमेंट आ रहे हैं, मेरा कॉन्फिडेंस लेकिन नहीं हिला. ना ही मुझे उनकी बात का बुरा लगा. मुझे लगा इतना बड़ा स्टार मुझे कुछ कह रहा है, वो मेरे ऊपर कमेंट कर रहा है ये बड़ी बात है.’
बिग बॉस के सेट पर सलमान बोले
इसके बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा ‘बिग बॉस’ में अपनी डेब्यू फिल्म को प्रमोट करने के लिए गए थे. सिद्धार्थ ने कहा था, ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर के प्रमोशन के दौरान हम बिग बॉस में गए तो सलमान खान को हमारे बीच हुई बातें याद थी और उन्होंने शो के दौरान कहा, ‘और इन्हें जब मैं मिला था तब मैंने इन्हें कुछ ऐसा बोला ऐसा कुछ हौसला बढ़ाने के लिए कहा, और देखो आज ये हीरो बन गए. आप देख रहे हैं इनका कमाल. मैं तुम्हें पुश करना चाहता था.’
एक से बढ़कर एक फिल्मों में आएंगे नजर
सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के बाद ‘कपूर एंड संस’ में भी काफी तारीफ हुई थी. ‘शेरशाह’ में कैप्टन बिक्रम बत्रा का किरदार निभाकर वो छा गए थे. फिलहाल उनके पास अच्छी फिल्मों की कतार है. सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द ही ‘मिशन मजनू’, ‘योद्धा’, ‘थैंक गॉड’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Salman khan, Sidharth Malhotra
FIRST PUBLISHED : May 09, 2022, 06:00 IST