Monday, September 25, 2023
The Funtoosh
Homeक्रिकेटIPL 2022: केकेआर के बल्लेबाज नीतीश राणा ने गौतम गंभीर से लिए...

IPL 2022: केकेआर के बल्लेबाज नीतीश राणा ने गौतम गंभीर से लिए बैटिंग टिप्स- Video


नई दिल्ली. कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज नीतीश राणा के लिए आईपीएल 2022 मिला-जुला रहा है. इस सत्र में वह अच्छी शुरुआत करने के बावजूद बड़ी पारियां खेलने में नाकाम रहे. केकेआर की टीम मौजूदा सत्र में संघर्ष कर रही है. कोलकाता की टीम अब तक 11 मैचों में सिर्फ 4 मुकाबले जीत पाई है. उसकी प्लेऑफ में क्वालीफाई करने की संभावना कम है. आज एक मैच में केकेआर का मुकाबला मुंबई इंडियंस से हो रहा है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें कोलकाता के बल्लेबाज नीतीश राणा लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटोर गौतम गंभीर से बैटिंग टिप्स लेते दिख रहे हैं.

7 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच खेला गया. जिसमें लखनऊ की टीम ने केकेआर को 75 रन से हराया था. इस मुकाबले में नीतीश राणा सिर्फ 2 रन बना पाए थे. जीत के लिए 177 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम 101 रन पर ढेर हो गई. मैच के बाद नीतीश ने केकेआर के पूर्व कप्तान और मौजूदा समय में लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटोर गौतम गंभीर से बैटिंग टिप्स लिए. नीतीश ने इस वीडियो को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. सोशल मीडिया पर वीडियो साझा करते हुए उन्होंने लिखा, “पिछली रात के प्रदर्शन से निराश लेकिन खेल के इस लीजेंड कुछ ज्ञान हासिल करना हमेशा अच्छा लगता है.”

नीतीश राणा का प्रदर्शन
आईपीएल 2022 में नीतीश राणा का प्रदर्शन बहुत प्रभावशाली नहीं रहा. वह अब तक केकेआर के लिए 11 मैच खेल चुके हैं. इन 11 मुकाबलों में उन्होंने 250 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्कोर 57 रन रहा. वहीं नीतीश राणा आज मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच खेल रहे हैं. इस मुकाबले में वह तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए.

यह भी पढ़ें

IPL 2022: मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका, सूर्यकुमार यादव चोट के कारण सीजन से बाहर

IPL 2022: बल्‍लेबाजी के लिए जाने से पहले अपना बल्‍ला क्‍यों ‘खाते’ हैं एमएस धोनी? साथी खिलाड़ी ने किया खुलासा

नौवें स्थान पर KKR
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. टीम ने 15वें सीजन में 11 मैच खेले हैं जिनमें 4 जीते और 7 हारे हैं. 8 अंकों के साथ टीम
अंकतालिका में 9वें स्थान पर है. प्लेऑफ में पहुंचने की केकेआर की उम्मीद धूमिल हो चुकी है. आज मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले जा रहे मैच में टीम जीत दर्ज कर कुछ सम्मान हासिल करना चाहेगी.

Tags: Cricket news, Gautam gambhir, IPL, IPL 2022, Nitish rana





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Funtoosh

Most Popular

Recent Comments