Wednesday, September 27, 2023
The Funtoosh
Homeपैसा बनाओITR के नियमों में बदलाव! अब आमदनी छूट सीमा के अंदर होने...

ITR के नियमों में बदलाव! अब आमदनी छूट सीमा के अंदर होने पर भी दाखिल करना पड़ सकता है रिटर्न, चेक करें डिटेल्‍स


नई दिल्ली. इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) को लेकर सरकार ने हाल में बड़ा बदलाव किया है. अगर आपकी आमदनी बेसिक छूट सीमा से कम है और अब तक आप आईटीआर फाइल नहीं करते रहे हैं तो यह जरूरी नहीं है कि आगे भी आप ऐसा कर पाएंगे. हो सकता है कि इन बदलावों की वजह से आईटीआर फाइल नहीं करने पर इनकम टैक्स विभाग आप पर जुर्माना ठोक दे. इसलिए इन बदलावों के बारे में जानना जरूरी है.

इनकम टैक्स विभाग की ओर से किए गए बदलाव के मुताबिक, अगर किसी व्यक्ति ने एक वित्त वर्ष में अपने सेविंग बैंक अकाउंट में 50 लाख रुपये या उससे ज्यादा जमा किया है तो उसके लिए अपनी आमदनी के हिसाब से आईटीआर फाइल करना जरूरी है.

ये भी पढ़ें- होम लोन की बढ़ती ब्याज दरों के बीच, क्या यह फिक्स्ड-रेट वाले लोन की तरफ बढ़ने का समय है?

25 हजार टीडीएस पर रिटर्न फाइलिंग जरूरी

इसी तरह, अगर एक वित्त वर्ष में आपका टीडीएस या टीसीएस कुल 25 हजार रुपये या इससे ज्यादा है तो भी आईटीआर दाखिल करना जरूरी हो गया है. भले ही कुल सालाना आमदनी बेसिक छूट सीमा से कम ही क्यों न हो. मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट में इकोनॉमिक टाइम्स के हवाले से बताया गया है कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए टीडीएस या टीसीएस की सीमा 50 हजार रुपये रखी गई है.

2021-22 की फाइलिंग पर होगा लागू

इसके अलावा, पिछले वित्त वर्ष के दौरान बिजनेस का कुल टर्नओवर 60 लाख रुपये से ज्यादा रहने और प्रोफेशन से कुल प्राप्तियां 10 लाख रुपये से ज्यादा रहने पर भी आईटीआर फाइल करना अनिवार्य बना दिया गया है. आईटीआर फाइलिंग वेबसाइट टैक्स2विन के सीईओ अभिषेक सोनी के मुताबिक, यह बदलाव वित्त वर्ष 2021-22 की आईटीआर फाइलिंग पर लागू होगा.

आईटीआर फाइल करने वालों की बढ़ेगी संख्या

टैक्सबड्डी डॉट कॉम के संस्थापक सुजीत बांगड़ के मुताबिक, सरकार के इस कदम से ज्यादा से ज्यादा टैक्सपेयर्स आईटीआर फाइल करेंगे. यह बेहद सख्त कदम है. इसका मकसद उन लोगों की पहचान करना है जो ट्रांजेक्शन तो ज्यादा राशि का करते हैं लेकिन आईटीआर फाइल नहीं करते हैं.

ये भी पढ़ें- EPFO: डिजिलॉकर पर भी मिलेंगी ईपीएफओ की सुविधाएं, कर्मचारी ऐसे कर पाएंगे इनका इस्तेमाल

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने हाल ही में इस संबंध में एक सर्कुलर जारी किया था. सर्कुलर में इसे इनकम टैक्स (नौवां संशोधन) नियम, 2022 बताया गया था.

Tags: Income tax, Income tax exemption, ITR filing



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Funtoosh

Most Popular

Recent Comments