मोटोरोला ने अपने नए फोन मोटो एज 30 की लॉन्चिंग का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने बताया कि भारत में इस फोन को 12 मई को लॉन्च किया जाएगा. कंपनी का दावा है कि ये फोन ‘world’s thineest 5G smartphone’ यानी कि दुनिया का सबसे पतला 5जी फोन होगा. फ्लिपकार्ट टीज़र से मालूम हुआ है कि आने वाला नया पोन 6.79mm पतला और 155g वजन के साथ आएगा. इसके अलावा कंपनी ने ये भी कंफर्म किया है कि मोटो एज 30 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G+ प्रोसेसर होगा, और इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले दिया जाएगा. साथ ही ये भी मालूम हुआ है कि आने वाले इस फोन में 50 मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा.
भारत में ये फोन फ्लिपकार्ट, रिलायंस डिजिटल और लीडिंग रिटेल आउटलेट पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. स्मार्टफोन की भारत में कीमत लगभग 30,000 रुपये होने की उम्मीद है, क्योंकि इसे यूरोप बाजार में 450 यूरो में लॉन्च किया गया है.
Motorola Edge 30 को यूरोपियन बाज़ार में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है, जिससे अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि ये फोन 144Hz AMOLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है, इसका साइज़ 6.5-इंच होने की उम्मीद है.
इसका पैनल FHD+ रेजोलूशन के साथ आता है. मोटोरोला एज 30 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G+ चिप से लैस है. ये एंड्रॉइड 12 ओएस आउट ऑफ द बॉक्स पर चलता है. डिवाइस में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ स्टीरियो स्पीकर भी हैं.
ऐसा हो सकता है कैमरा सेटअप
कैमरे के तौर पर मोटोरोला ने इस Motorola Edge 30 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें OIS सपोर्ट वाला 50-मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा सेंसर शामिल है. इसके अलावा इसमें 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड-एंगल कैमरा है जो मैक्रो कैमरा के रूप में दोगुना है. इसके रियर कैमरा सेटअप में तीसरा डेप्थ सेंसिंग के लिए 2-मेगापिक्सल का कैमरा है. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
[mobileID=”rpl6uyuXrvU” mobileBrand=”Motorola” mobileName=”Motorola Edge 30 5G” mobileDisplay=”quickView”]
पावर के लिए फोन में 4,020mAh की बैटरी दी गई है, जो फोन के बाकी फीचर्स को देखते हुए कम पावरफुल लगती है. इसके अलावा ये 33W TurboPower चार्जर के साथ आता है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में IP52 के साथ Wi-Fi 6E, Bluetooth 5.2 और NFC सपोर्ट मिलता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 09, 2022, 13:04 IST