Sunday, September 24, 2023
The Funtoosh
Homeपैसा बनाओCar Loan: सिर्फ आधे घंटे में लें कार लोन, HDFC बैंक ने...

Car Loan: सिर्फ आधे घंटे में लें कार लोन, HDFC बैंक ने शुरू की यह सुविधा


नई दिल्ली. फाइनेंस पर कार खरीदने वालों के लिए देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने नई सुविधा शुरू की है. इसके तहत ग्राहकों को सिर्फ 30 मिनट में कार लोन मिल जाएगा. इस सुविधा से न सिर्फ ग्राहकों के लिए कार खरीदना आसान हो जाएगा बल्कि कारों की बिक्री बढ़ने की भी उम्मीद है. यह देश में अपनी तरह की पहली कार लोन सुविधा है.

एचडीएफसी बैंक ने ‘एक्सप्रेस कार लोन’ सुविधा शुरू की है. बैंक के मौजूदा और नए ग्राहकों के लिए शुरू से अंत तक लोन की पूरी प्रक्रिया डिजिटल होगी. इसके लिए एचडीएफसी बैंक ने देश भर के कार डीलरों के साथ लोन एप्लीकेशन को इंटीग्रेट किया है. बैंक को उम्मीद है कि इस सुविधा से देश में कार फाइनेंस में क्रांतिकारी बदलाव आएगा.

ये भी पढ़ें- होश उड़ाने आ गई SKODA KUSHAQ Monte Carlo, एडवांस फीचर्स कर देंगे हैरान

कार बिक्री को मिलेगा बढ़ावा
इस सुविधा से कार खरीद को आसान बनाने, अर्द्ध शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों सहित देश भर में कार बिक्री को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है. इसे लॉन्च करते हुए एचडीएफसी बैंक के कंट्री हेड (रिटेल एसेट्स) अरविंद कपिल ने कहा कि एचडीएफसी बैंक डिजिटल इनोवेशन में हमेशा आगे रहा है. अब हम मौजूदा और नए ग्राहकों के लिए एंड-टू-एंड डिजिटल कार लोन सॉल्यूशन लॉन्च कर अपनी स्थिति को मजबूत करने जा रहा हैं. यह सुविधा बैंक के सभी ब्रांचों, डीलरशिप और थर्ड पार्टी एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी.

डिजिटल प्लेटफॉर्म मजबूत करने पर फोकस
माना जा रहा है कि अगले 5-7 साल में भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी ऑटोमोटिव इंडस्ट्री बन जाएगी. मौजूदा समय में देश में सालाना 3.5 करोड़ नई गाड़ियां बिकती है. अगले 10 साल में 35 करोड़ फोर व्हीलर और 32 करोड़ से ज्यादा टू-व्हीलर बिकने की उम्मीद जताई जा रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए एचडीएफसी बैंक डिजिटल प्लेटफॉर्म को मजबूत बनाने पर ध्यान दे रहा है.

ये भी पढ़ें- Brezza, Nexon समेत इन SUVs पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, देखें पूरा ऑफर

अरविंद कपिल के मुताबिक, फिलहाल एक्सप्रेस ऑटो लोन की यह सुविधा फोर व्हीलर के लिए है. धीरे-धीरे इसे टू-व्हीलर लोन के लिए भी शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि देश में ऑटोमोटिव इकोसिस्टम विकसित हो गया है. ग्राहकों के अनुभव को बदलकर उनके लिए नई सेवाएं शुरू करने का यह महत्वपूर्ण अवसर है. बैंक को उम्मीद है कि शुरुआत में इस सुविधा का लाभ 20-30 फीसदी ग्राहक (20 लाख तक के लोन के लिए) उठाएंगे.

Tags: Auto and personal loan, Automobile, Car loan, Hdfc bank



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Funtoosh

Most Popular

Recent Comments