Wednesday, September 27, 2023
The Funtoosh
Homeटेक्नोलॉजीभारी छूट पर मिल रहा है 30W स्पीकर वाला Redmi का शानदार...

भारी छूट पर मिल रहा है 30W स्पीकर वाला Redmi का शानदार Smart TV, मिलेगा 43 इंच का 4K डिस्प्ले


शियोमी सुपर सेल का आज (9 मई 2022) आखिरी दिन है. सेल में ग्राहक लैपटॉप, फोन और टीवी समेत कंपनी के कई प्रोडक्ट को कम कीमत में खरीद सकते हैं. अगर बात करें टीवी पर मिलने वाले ऑफर की तो ग्राहकों को यहां से Redmi Smart TV X43 को कम कीमत में खरीदने का मौका दिया जा रहा है. Mi.कॉम से मिली जानकारी के मुताबिक इस स्मार्ट टीवी को 42,999 रुपये के बजाए 24,749 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. मालूम हुआ है कि इस टीवी पर 750 रुपये का प्रीपेड डिस्काउंट मिलेगा. अगर आप भी कोई नया टीवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये आपके लिए अच्छा मौका हो सकता है.

इस टीवी की सबसे खास बात ये है कि ये 4K TV PatchWall UI पर काम करती है, और इसमें ऑडियो और वीडियो के लिए Dolby टेक्नोलॉजी दी गई है.

रेडमी स्मार्ट टीवी X43 में 43 इंच का 4K डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 3840×2160 पिक्सल वाला FHD+ डिस्प्ले मिलता है. ये स्मार्ट टीवी Android TV 10 पर बेस्ड PatchWall 4 UI पर काम करता है. कंपनी का कहना है कि लेटेस्ट पैचवॉल 15 से ज़्यादा भाषाओं में 30+ से ज़्यादा कंटेंट पार्टनर्स से कंटेंट इंटीग्रेशन लाता है.

मिलेगा धांसू कनेक्टिविटी फीचर
इस टीवी में कनेक्टिविटी के लिए तीन एचडीएमआई 2.1 स्लॉट्स, दो यूएसबी पोर्ट्स, एक इथरनेट पोर्ट और 3.5mm जैक दिया हुआ है. नए टीवी में पतले बेजल भी हैं. रेडमी स्मार्ट टीवी X43 एंड्रॉयड टीवी 10 ओएस पर काम करता है.

[mobileID=”rplOi0OxUId” mobileBrand=”Xiaomi” mobileName=”Xiaomi Redmi 10 Prime Plus 5G” mobileDisplay=”quickView”]

Redmi की इस Redmi Smart TV X43 टीवी में 30W का स्पीकर देती है, जो कि डॉल्बी Atmos और DTS वर्चुअल:X टेक्नोलॉजी के साथ आता है. कनेक्टिविटी के लिए रेडमी स्मार्ट TV X43 में Wi-Fi, तीन HDMI 2.1 पोर्ट्स, दो USB ports मिलता है.

Tags: Redmi, Tech news



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Funtoosh

Most Popular

Recent Comments