नई दिल्ली. रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (Reliance Retail Ventures Ltd) की सब्सिडियरी रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड यानी आरबीएल (Reliance Brands Limited) ने इटली की कंपनी टॉडस् एस.पी.ए (TOD’S S.P.A) के साथ एक फ्रैंचाइजी समझौता किया है. टॉडस् (Tod’s) इटली का एक जाना माना लग्जरी और लाइफस्टाइल ब्रांड है. समझौते के तहत रिलायंस ब्रांडस अब भारतीय बाजारों में टॉडस् के फुटवियर, हैंडबैग और एक्सेसरीज सहित सभी ब्रांड्स का रिटेलर बन जाएगा. हालांकि रिलायंस के लग्जरी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ‘एजियो-लक्स’ (Ajio Luxe) पर पहले ही टॉड्स के ब्रांड्स उपलब्ध हैं.
भारत में 2008 से है टॉड्स की उपस्थिति
टॉडस् भारत में 2008 से ही अपनी उपस्थिति बनाए हुए है. दिल्ली के डीएलएफ एम्पोरियो और मुंबई के पैलेडियम मॉल में टोड्स के शोरूम मौजूद हैं. समझौते के तहत मौजूदा शोरूम का प्रबंधन अब रिलायंस ब्रांड्स करेगा. साथ ही भारतीय बाजारों में ब्रांड को मजबूत करने पर रिलायंस ब्रांड जोर देगा.
समझौते पर रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड के एमडी दर्शन मेहता ने कहा, “दुनिया के लग्जरी बाजार में टॉडस् ने शानदार मुकाम हासिल किया है. हम भारतीय बाजार में ऐसे ब्रांड के साथ साझेदारी करके रोमांचित हैं, जिसने अपनी असाधारण गुणवत्ता, शिल्प कौशल और स्टाइल को बनाए रखा है.”
टॉड्स के जनरल ब्रांड मैनेजर कार्लो अल्बर्टो बेरेटा ने कहा, “हम देश के अग्रणी लग्जरी रिटेलर के साथ साझेदारी करके बहुत खुश हैं क्योंकि हम मानते हैं कि गुणवत्ता और आधुनिक और परिष्कृत जीवन शैली के लिए हमारा साझा जुनून हमें इस महत्वपूर्ण साझेदारी को पूरी क्षमता से व्यक्त करने का मौका देगा.”
दुनिया भर में हैं Tod’s के 318 स्टोर और 88 फ्रैंचाइजी स्टोर
इटली में 100 साल पहले एक छोटी से लेदर शू कंपनी से शुरू हुई टॉडस् आज लग्जरी ब्रांड्स में एक बड़ा नाम है. दुनिया भर में कंपनी के 318 स्टोर और 88 फ्रैंचाइजी स्टोर हैं.
(डिस्क्लेमर- नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Business news in hindi
FIRST PUBLISHED : May 09, 2022, 18:01 IST