Monday, September 25, 2023
The Funtoosh
Homeटेलीविज़नअशनीर ग्रोवर ने अमीर Vs मिडिल क्लास को लेकर बनाया Funny Video,...

अशनीर ग्रोवर ने अमीर Vs मिडिल क्लास को लेकर बनाया Funny Video, हो रहा वायरल


नई दिल्ली: ‘शार्क-टैंक इंडिया’ (Shark Tank India) के को-जज रहे अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) ने अब एक मजेदार वीडियो (Ashneer Grover Video) बनाया है जो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में करोड़पति और मिडिल क्लास लोगों की जिंदगी कितनी अलग है, ये दिखाया गया है. हाल ही में कंटेट क्रिएटर और कॉमेडियन शुभम गौर के साथ मिलकर अशनीर ग्रोवर ने यह वीडियो बनाया है. इस वीडियो में अमीर और मिडिल क्लास तबके के बीच डायरेक्शन बताना कितना अलग होता है यह देखकर आप भी हंस पड़ेंगे.

वीडियो के पहले भाग में अमीर इंसान कैसे डायरेक्शन देता है यह बताया जा रहा है. शुभम गाड़ी चला रहे हैं और अशनीर उन्हें बता रहे हैं कि उनके घर तक वो कैसे पहुंचेंगे. शुभम कहते हैं- मैं पहुंच गया हूं. इसके बाद अशनीर कहते हैं, ‘अपनी गाड़ी सर्विस लेन से लेकर आओ. बाहर मेरा गार्ड खड़ा है वो पार्क कर देगा’. इस पर शुभम गौर कहते हैं, ‘यह जो गुची का टीशर्ट पहना है वो गार्ड है. इस पर अशनीर ग्रोवर कहते हैं कि वो अंदर झाड़ू लगाता है, गार्ड दूसरा व्यक्ति है.’

डायरेक्शन बताने में फर्क
आगे अशनीर ग्रोवर कहते हैं, ‘गाड़ी अंदर लगाने के बाद मेरा मेबैक पार्क है जो थोड़ी लंबी है. उसके बाद पोर्शे है और उसके बाद एक पर्सनल लिफ्ट मिलेगी जो सीधे मेरे गेट के सामने आती है. ऊपर आकर डोर बेल बजाना.’ वहीं, दूसरे वीडियो में शुभम गौर अपनी बालकनी में खड़े नजर आते हैं और अपने घर का डायरेक्शन बताते हैं. इस पर सलोनी बालकनी में आकर कहती हैं कि आपने फिर से कार अंदर लाने दी अब पड़ोसी बखेड़ा खड़ा कर देंगे.

फैंस को पसंद आया अशनीर का परफॉर्मेंस
इस पर शुभम गौर रिप्लाई करते, ‘अरे वो साइकिल पर है’. अशनीर ग्रोवर ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- अपने घर के पास का लैंडमार्क बताओं दोस्तों. लोगों को अशनीर ग्रोवर और शुभम गौर का यह वीडियो काफी मजेदार लग रहा है. लोग तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. फैंस को अशनीर ग्रोवर का यह कैमियो परफॉर्मेंस काफी अच्छा लग रहा है.

जल्द शुरू होगा शार्क टैंक इंडिया का दूसरा सीजन
एक यूजर ने लिखा है, ‘यह अनएक्सपेक्टेड कोलैबोरेशन है’ साथ ही कई सारे हार्ट इमोजी भी डाले गए हैं. वहीं, एक और यूजर ने लिखा है, ‘हम सीक्वल का इंतजार कर रहे हैं.’ एक और यूजर ने लिखा है- अब हम तुम्हें कंटेट क्रिएटर के रूप में देखना चाहते हैं अशनीर. आपको बता दें कि ‘शार्क टैंक इंडिया’ के दूसरे सीजन का रजिस्ट्रेशन पहले ही शुरू हो चुका है. उम्मीद की जा रही है कि नया सीजन भी जल्द ही शुरू होगा.

Tags: TV Actor, Viral video





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Funtoosh

Most Popular

Recent Comments