Thursday, September 21, 2023
The Funtoosh
Homeटेलीविज़नगोविंदा को याद कर रो पड़े कृष्णा अभिषेक, बोले- 'मैं अपने मामा...

गोविंदा को याद कर रो पड़े कृष्णा अभिषेक, बोले- ‘मैं अपने मामा को बहुत मिस करता हूं’


‘द कपिल शर्मा (The Kapil Sharma)’ शो में ‘सपना’ का किरदार निभाने वाले कॉमेडियन और एक्टर कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) अपने हुनर की दम पर इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बना चुके हैं. रिश्ते में तो वह अपने जमाने के सुपरस्टार ‘हीरो नंबर 1’ गोविंदा (Govinda) के भांजे हैं, लेकिन दोनों के बीच की अनबन अक्सर लोगों के रडार पर रही है. दोनों अक्सर एक-दूसरे के सामने आने से बचते हैं.

ये बात तब भी गौर की गई थी, जब गोविंदा ‘द कपिल शर्मा शो’ पर आए थे, तो कृष्णा उस एपिसोड का हिस्सा नहीं थे, लेकिन हाल ही के एक इंटरव्यू में कृष्णा अपने मामा गोविंदा के बारे में बात करने के दौरान बहुत इमोशनल नजर आए. कृष्णा ने कहा कि वह अपने मामा को बहुत मिस करते हैं और उन्हें लगता है कि उनके मामा भी उन्हें मिस करते होंगे.

कृष्णा ने अपने बयानों में कही ये बात
हाल ही में कृष्णा अभिषेक मनीष पॉल के पॉडकास्ट में नजर आए. उनके साथ एक बातचीत के दौरान कृष्णा ने मामा गोविंद को लेकर अपनी भावनाओं के बारे में खुलकर बात की. कृष्णा ने मनीष को बताया कि जब भी वह किसी इंटरव्यू में इस मामले में बात करते हैं, तो उनके बयानों को तोड़-मरोड़कर या काटकर पेश किया जाता है, जिससे स्थिति बिगड़ जाती है. इस पर मनीष ने उन्हें भरोसा दिलाया कि कृष्णा उनसे जो कुछ भी कहेंगे, उसमें से कुछ भी कट करके पेश नहीं किया जाएगा.

गोविंदा को याद करते हुए रोने लगे कृष्णा
इसके बाद कृष्णा अभिषेक गोविंदा और अपने रिश्ते के बारे में बात करते हैं. इस दौरान उनकी आंखों में आंसू आ जाते हैं. उन्होंने कहा, “चीची मामा, मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं और आपको बहुत मिस करता हूं. मैं हमेशा ही आपको मिस करता हूं. आप कभी भी इन चीजों पर मत जाना कि मीडिया में क्या आया है और क्या लिखा है. मैं चाहता हूं कि मेरे बच्चे मेरे मामा के साथ खेलें. मैं आपको बहुत मिस करता हूं और मुझे पता है कि आप भी हमें याद करते होंगे.”

क्या है कृष्णा और गोविंदा का पारिवारिक झगड़ा
दरअसल, कृष्णा अभिषेक और गोविंदा का पारिवारिक झगड़ा अक्सर सुर्खियों में रहा है. हालांकि, परिवारों के बीच क्या अनहोनी हो गई, इसकी जानकारी किसी को नहीं है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों और उनके परिवार के बीच लंबे समय से बात नहीं हो रही है. यह तब और बढ़ गया था, जब कृष्णा ने ‘द कपिल शर्मा’ शो के गोविंदा स्पेशल एपिसोड का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया था. इसके अलावा, दोनों परिवारों के बीच की कड़वाहट उनके सोशल मीडिया पोस्ट में भी नजर आती है.

Tags: Govinda, Krushna Abhishek





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Funtoosh

Most Popular

Recent Comments