Wednesday, September 20, 2023
The Funtoosh
Homeटेलीविज़नLock Upp विनर मुनव्वर फारुकी ने अनजान लड़की संग शेयर की रोमांटिक...

Lock Upp विनर मुनव्वर फारुकी ने अनजान लड़की संग शेयर की रोमांटिक तस्वीर, फैंस ने पूछा- ‘अंजलि कहां है?’


कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui Lock Upp Winner) हाल ही में रियलिटी शो ‘लॉक अप’ के विजेता बनकर निकले हैं. शो का ‘बैडेश फिनाले’ शनिवार रात को हुआ था जिसमें मुनव्वर ने 18 लाख से ज्यादा वोटों के साथ ट्रॉफी अपने नाम की. कॉमेडियन की ‘लॉक अप’ जर्नी बेहद इंटरेस्टिंग और खास रही. वह शो के सबसे चर्चित और पॉपुलर चेहरा बने. वहीं, उनके शो जीतने के बाद कुछ ऐसा हुआ है, जिसने सभी का ध्यान खींचा है. मुनव्वर के अज्ञात लड़की के साथ अपनी फोटो शेयर की है.

मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui Girlfriend) की अज्ञात लड़की के साथ ये रोमांटिक तस्वीर है. लेकिन मुनव्वर ने इस लड़की का चेहरा एक दिल वाले स्टिकर से छिपा दिया है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन “बब्बी बब्बी तेरा नी माई,” लिखा है. इसमें दिलीज दोसांझ का ‘लवर’ सॉन्ग भी जोड़ा गया है. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि मुनव्वर पीछे से इस अज्ञात लड़की को हग कर रहे है.

(फोटो साभारः Instagram @munawar.faruqui)

मुनव्वर के फैंस हुए कन्फ्यूज्ड

इस तस्वीर को देखने के बाद मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui Fans) के फैंस कन्यफ्यूज्ड हो गए हैं. दरअसल, ‘लॉक अप’ में उनकी सह-कंटेस्टेंट अंजलि अरोड़ा के साथ मुनव्वर की रोमांटिक केमेस्ट्री को लगातार चर्चा में बनी हुई थी. विरल भयानी ने भी इस तस्वीर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है. इस तस्वीर वाली पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, “अंजलि कहां है?”

‘Lock Upp’ में मुनव्वर फारूकी ने बताया एक और सीक्रेट, कंगना रनौत सहित सब रह गए हैरान

मुनव्वर ने कही थी पत्नी और बेटा होने के बात

एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने फनी इमोजी के साथ लिखा,”कोई अंजलि का ख्याल रखना.” कुछ लोगों ने मिस्टेरियस लड़की को ‘भाभी’ कहकर संबोधित किया, तो कुछ ने पूछा कि ये कौन है. बता दें कि मुनव्वर ने ‘लॉक अप’ में रहते हुए अपने रिलेशनशिप में होने की बात कही थी. बातचीत के दौरान वह गर्लफ्रेंड को बब्बी कहकर संबोधित करते थे. उन्होंने शो में यह भी खुलासा किया था कि वह शादीशुदा हैं और उनका एक बेटा भी है.

Tags: Munawar Faruqui



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Funtoosh

Most Popular

Recent Comments