Xiaomi Super Sale का आज (9 मई 2022) आखिरी दिन है. ग्राहक शियोमी की इस धांसू सेल में फोन, लैपटॉप से लेकर टीवी को भी कम कीमत में घर ला सकते हैं. जैसा कि हम सब जानते हैं कि शियोमी के फोन भारत में काफी पॉपुलर है, जिसकी वजह कम कीमत में कई खास फीचर्स हैं. सोचिए कंपनी के फोन आपको और भी कम कीमत में मिल जाएं तो होगी न ये किसी खुशखबरी जैसी बात. जी हां इस सेल में ग्राहक बजट-रेंज फोन को भी ऑफर के साथ घर ला सकते हैं. आज हम बात कर रहे हैं रेडमी नोट 10T 5G पर मिलने वाली बेस्ट डील की.
ग्राहकों के लिए ये फोन 10,249 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध कराया जा रहा है. खास बात ये है कि ग्राहकों को इसपर 1,000 रुपये का प्रीपेड डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. अगर आपको ये ऑफर पसंद आया है, और आप भी इस फोन को खरीदने का मन बना रहे हैं तो आइए जानते हैं कैसे हैं इसके फुल स्पेसिफिकेशंस…
फोन में 6.5 इंच का 1080p LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 90Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इसमें MediaTek Dimensity 700 चिप दी गई है और इसमें 6जीबी तक की रैम और 128GB की स्टोरेज है. ग्राहक इस फोन को Metallic ब्लू, Mint ग्रीन, Chromium व्हाइट और Graphite ब्लैक कलर वेरिएंट में खरीद सकते हैं.
मिलेगी 6GB RAM
रेडमी नोट 10T 5G में MediaTek Dimensity 700 चिपसेट मिलता है. इसके अलावा फोन में 6GB तक की रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है. फोन का डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है. ये फोन MIUI 12 पर बेस्ड एंड्रॉयड 11 पर काम करता है.
[mobileID=”rplOi0OxUId” mobileBrand=”Xiaomi” mobileName=”Xiaomi Redmi 10 Prime Plus 5G” mobileDisplay=”quickView”]
इसके अलावा फोन में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. पावर के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 22.5W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Redmi, Xiaomi, Xiaomi Redmi
FIRST PUBLISHED : May 09, 2022, 07:05 IST