Sunday, September 24, 2023
The Funtoosh
Homeटेक्नोलॉजी7 हज़ार रुपये तक सस्ता हुआ 5000mAh बैटरी वाला ये दमदार स्मार्टफोन,...

7 हज़ार रुपये तक सस्ता हुआ 5000mAh बैटरी वाला ये दमदार स्मार्टफोन, मिलेगा HD+ डिस्प्ले और कई खासियत


इनफिनिक्स डेज़ सेल (Infinix Days Sale) आज (10 मई 2022) से शुरू हो गई है.सेल की टैगलाइन है इनफिनिक्स के ‘बेस्टसेलर्स पर बड़ी बचत’, जिसका मतलब साफ है कि ग्राहकों को यहां से इनफिनिक्स के प्रोडक्ट्स पर भारी छूट का फायदा दिया जा रहा है. बात करें कंपनी के सबसे किफायती स्मार्टफोन की तो ग्राहकों को ये इनफिनिक्स स्मार्ट 5A फोन 7,999 रुपये के बजाए सिर्फ 7,199 रुपये में दिया जा रहा है. आइए जानते हैं कैसे हैं इस फोन के फुल स्पेसिफिकेशंस…

इनफिनिक्स स्मार्ट 5A में 6.52 इंच का HD+ LCD आईपीएस इन-सेल डिस्प्ले दिया गया है. स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9, स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.5% है. ये फोन एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड XOS 7.6 पर काम करता है. फोन में Eye Care मोड दिया गया है. सबसे खास बात कम कीमत में HD+ डिस्प्ले, डुअल रियल कैमरा सेटअप, 5000mAh बैटरी और मीडियाटेक प्रोसेसर है.

ये फोन 1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो ए20 प्रोसेसर के साथ आता है. इस फोन को सिंगल वेरिएंट 2 जीबी रैम + 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज में पेश किया गया है. ग्राहक इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के ज़रिए 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं.

मिलेगी 5000mAh बैटरी

पावर के लिए इनफिनिक्स स्मार्ट 5A में 5000mAh की बैटरी दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, जीपीएस, जीपीआरएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इस बजट फोन में यूज़र्स को फिंगरप्रिंट सेंसर, एम्बियंट लाइट सेंसर, जी-सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं.

[mobileID=”rpl5WclaAnd” mobileBrand=”Infinix” mobileName=”Infinix Note 11S (8GB RAM + 128GB)” mobileDisplay=”quickView”]

कैमरे के तौर पर इस नए इनफिनिक्स स्मार्ट 5A में 8 मेगापिक्सल डुअल AI और डेप्थ सेंसर दिया गया है. फोन में ट्रिपल LED फ्लैश, पिक्चर मोड, ऑटो सीन डिटेक्शन, कस्टम बोकेह और AI 3D ब्यूटी जैसे मोड मिलते हैं. सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए इनफिनिक्स के इस फोन में 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है.

Tags: Infinix, Tech news, Tech news hindi



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Funtoosh

Most Popular

Recent Comments