Happy Birthday Hrishitaa Bhatt: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋषिता भट्ट (Hrishitaa Bhatt) ने भले ही बहुत कम फिल्मों में काम किया हो लेकिन वो पहली ही फिल्म से लोगों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब रही थीं. ‘हासिल’ फिल्म से ऋषिता भट्ट को पॉपुलैरिटी मिली थी. ‘हासिल’ फिल्म में वो इरफान खान (Irrfan Khan) और जिमी शेरगिल के साथ नजर आई थीं. आज ऋषिता भट्ट अपना 41वां जन्मदिन (Hrishitaa Bhatt Birthday) मना रही हैं. इस मौके पर सोशल मीडिया पर फैंस ऋषिता भट्ट को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं.
बहुत कम लोग जानते हैं कि ऋषिता भट्ट ने को बॉलीवुड में शानदार ब्रेक मिला था. उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म ‘अशोका’ से 2001 में बॉलीवुड में कदम रखा था. फिल्म रिलीज के साथ ऋषिता भट्ट भी नोटिस में आई थीं. इस फिल्म की मुख्य एक्ट्रेस करीना कपूर थीं लेकिन ऋषिता भट्ट की भी काफी तारीफ हुई थी. इसके बाद ऋषिता भट्ट ‘अब तक छप्पन’, ‘दिल विल प्यार व्यार’, ‘प्रैंक’ और ‘जिज्ञासा’ जैसी फिल्मों में नजर आईं.
लंदन के पॉपुलर ट्रिन्टी कॉलेज में की पढ़ाई
मुंबई में जन्मी और पली बढ़ी ऋषिता भट्ट ने लंदन के पॉपुलर ट्रिनिटी कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की. उन्होंने बाद में लिरिल के विज्ञापन में काम किया. इसके अलावा उन्होंने शाहिद कपूर के साथ ‘आंखों में तेरा ही चेहरा’ म्यूजिक वीडियो में भी काम किया था. ऋषिता भट्ट उन लकी एक्ट्रेसेस में शामिल है जिन्हें इरफान खान के साथ काम करने का भी मौका मिला था. उन्होंने इरफान खान के साथ ‘हासिल’ फिल्म में काम किया था. इस फिल्म में इरफान खान ने विलेन की भूमिका में नजर आए थे.
ऋषिता भट्ट ने मदर्स डे के मौके पर यह तस्वीर शेयर की.(hrishitaa_bhatt/instagram)
नहीं चला करियर
ऋषिता भट्ट ने कई फिल्मों में काम तो किया लेकिन बॉलीवुड में उनका करियर कुछ खास नहीं चमका. आखिरकार धीरे-धीरे उन्होंने बॉलीवुड से दूरी बना ली. ऋषिता भट्ट 2017 में तब चर्चा में आईं जब अचानक उन्होंने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड आनंद तिवारी से शादी रचाई. आनंद तिवारी यूनाइटेड नेशन में डिप्लोमैट हैं. 2017 में ऋषिता भट्ट ने आनंद तिवारी से सीक्रेट वेडिंग की थी. तब एक्ट्रेस ने कहा था कि वो नहीं चाहती थी कि मीडिया को उनकी शादी का पता चले.
ऋषिता भट्ट ने की वापसी
ऋषिता भट्ट ने 2020 में वेब सीरिज ‘लाल बाजार’ से वापसी की. इस सीरिज में उन्होंने एक पत्रकार की भूमिका निभाई थी. ऋषिता भट्ट के फैंस आज भी एक्ट्रेस की फिल्मों में दमदार वापसी चाहते हैं. ऋषिता भट्ट सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bollywood actress, Bollywood Birthday
FIRST PUBLISHED : May 10, 2022, 06:00 IST