पिछले कई दशकों से हिंदी फिल्मों की रीमेक दक्षिण भारतीय भाषाओं में बनती रही हैं और इनमें से कई फिल्में सुपरहिट भी साबित हुई हैं. दक्षिण भारतीय भाषाओं की फिल्मों के हिंदी रीमेक बनने और बॉक्स ऑफिस पर हिट होने का सिलसिला भी बहुत पुराना है. ऐसे में अब कन्नड़ भाषा की हिट फिल्म ‘दीया’ की हिंदी रीमेक फिल्म ‘डियर दीया (Dear Diya Trailer)’ के नाम से जल्द ही दर्शकों के सामने होगी. कन्नड़ फिल्म ‘दीया’ फरवरी 2020 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म को 8.2 की IMDB रेटिंग हासिल हुई थी, जो किसी भी कन्नड़ भाषी फिल्म को हासिल अब तक की सर्वाधिक IMDB रेटिंग है. इस फिल्म की तेलुगू रीमेक ‘डियर मेघा’ नाम से सितंबर, 2021 में रिलीज हुई थी और मूल कन्नड़ की तरह ही तेलुगू रीमेक भी दर्शकों को ख़ासी पसंद आई थी.
गौरतलब है कि अब इस फिल्म को नेट्रिक्स एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने हिंदी में बनाने का ऐलान किया था, जो अब बनकर तैयार हो चुकी है. बता दें, मूल कन्नड़ फिल्म में मुख्य भूमिका निभानेवाले पृथ्वी अम्बर हिंदी फिल्म (Dear Diya) में भी अहम रोल में नजर आएंगे. कन्नड़ फिल्म को निर्देशित करने वाले केएस अशोका ही हिंदी फिल्म का भी निर्देशन करेंगे.
इस फिल्म के तीन प्रमुख किरदारों- मिहिका कुशवाहा, उज्ज्वल शर्मा और पृथ्वी अम्बर के बीच प्रेम-त्रिकोण को बड़ी ही खूबसूरती और संजीदगी के साथ पेश किया गया है. दीया (मिहिका कुशवाहा) यूं तो रोहित (उज्ज्वल) को चाहने लगती है, मगर अपने शर्मिले स्वभाव के चलते उसे अपनी भावनाओं का इजहार करने में 3 साल का वक्त लग जाता है. जब लग रहा होता है कि सबकुछ सही चल रहा है, उस वक्त दीया एक हादसे का शिकार हो जाती है और फिर दीया को बताया जाता है कि रोहित की एक हादसे में मौत हो चुकी है.
दीया जब आदी (पृथ्वी अम्बर) को डेट करने लगती है. बाद में उसे पता चलता है कि रोहित मरा नहीं, बल्कि जिंदा है. ऐसे में दीया की जिंदगी पूरी तरह से बदल जाती है. मगर कहानी यहीं नहीं खत्म होती है, बल्कि इसके बाद फिल्म में कई रोचक मोड़ आते हैं, जिनके बारे में आपको फिल्म देखकर ही पता चलेगा. ‘डियर दीया’ के निर्माया कमलेश सिंह कुशवाहा ने फिल्म के बारे में खुलकर बात की. उनसे जब सवाल पूछा गया कि पहले से ही एक हिट दक्षिण भारतीय फिल्म की हिंदी रीमेक की शूटिंग का अनुभव क्या मुश्किल था? इस पर उन्होंने बताया, “नहीं, फिल्म को फिर से शूट करना और बनाना उतना कठिन नहीं था क्योंकि फिल्म के डायरेक्टर स्क्रिप्ट से अच्छी तरह से वाकिफ थे.”
इस सवाल पर कि फिल्म ‘डियर दीया’ में ऐसी क्या खास बात है कि यह फिल्म सुपरहिट फिल्मों की सूची में अपनी एक अहम जगह बनाएगी? इस पर कमलेश कुशवाहा ने कहा, “कन्नड़ भाषा में यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी, जबकि इस फिल्म में एक भी गाना नहीं था. लेकिन हमने इस फिल्म में 4 खूबसूरत गाने जोड़े हैं, जिन्हें जुबिन नौटयाल, शंकर महादेवन, पलक मुछाल और ज्योतिका तंगरी जैसे मंजे हुए गायकों ने अपनी खूबसूरत आवाज से सजाया है. मुझे पूरा यकीन है कि यह फिल्म एक धमाकेदार फिल्म साबित होने वाली है.”
इस फिल्म के बारे में बात करते हुए मिहिका कुशवाहा ने कहा, “हम हमेशा से ऐसी बॉलीवुड फिल्में देखते हुए बड़े हुए हैं जहां पर प्रेम-त्रिकोण एक आदर्श रूप में हमारे सामने प्रस्तुत होता आया है. मगर इस फिल्म को देखने के बाद आपको एक अनूठा एहसास होगा. यह फिल्म अपनी कहानी के ज़रिए आपको वास्तविकता और व्यवहारिकता के धरातल पर ले जाएगी. हमें उम्मीद है कि यह फिल्म आपके दिलों को छूएगी और आपको सोचने पर मजबूर कर देगी.” यह फिल्म 10 जून को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bollywood films
FIRST PUBLISHED : May 10, 2022, 23:09 IST