Wednesday, September 27, 2023
The Funtoosh
Homeबॉलीवुडफिल्म 'लाइगर' से 'पंचायत 2' तक, एंटरटेनमेंट की इन 5 पॉजिटिव खबरों...

फिल्म ‘लाइगर’ से ‘पंचायत 2’ तक, एंटरटेनमेंट की इन 5 पॉजिटिव खबरों से करें दिन की शुरुआत


विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) के बर्थडे के दिन, मेकर्स ने ‘लाइगर’ का ‘द लाइगर हंट थीम’ रिलीज किया, जो फिल्म का एक तेलुगू भाषा में रीलिकल टीजर है. यह फिल्म का थीम म्यूजिक है. 9 मई को निर्माता चार्मी कौर ने ‘लाइगर’ का थीम म्यूजिक शेयर किया और लिखा, ‘आज हमारे लाइगर का जन्म हुआ और वे एक शिकारी बनने के लिए, जंगल का राजा बनने के लिए पैदा हुए थे! आज हम अपना पैन इंडिया हंट शुरू करते हैं.’

विजय देवरकोंडा के बर्थडे पर सामने आया ‘Liger’ से पहला VIDEO
फिल्म का वीडियो ‘द लाइगर थीम हंट’ 9 मई तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया. यूट्यूब पर इस वीडियो पर 4 लाख से ज्यादा व्यूज आ गए हैं. इस थीम म्यूजिक को विक्रम मॉन्ट्रोस ने कंपोज किया है और सिंगर हेमचंद्र ने गाया है.

‘Panchayat 2’ Trailer Out: रिलीज होते ही छाया ‘पंचायत 2’ का ट्रेलर, आपने देखा?
‘Panchayat 2’ Trailer Out: अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) की सबसे पॉपुलर वेब सीरीज ‘पंचायत 2 (Panchayat 2)’ का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है. इस वेब सीरीज का दर्शकों को बहुत दिनों से इंतजार था, जो अब खत्म होने जा रहा है. जी हां, पंचायत का दूसरा सीजन 20 मई को अपनी दूसरी पारी के लिए पूरी तरह तैयार है. वहीं, इसके ट्रेलर ने दर्शकों को और भी ज्यादा उत्साहित कर दिया है. ट्रेलर से साफ पता चलता है कि पहले सीजन की तरह इस बार भी दर्शकों को भरपूर मजा आने वाला है.

निक्की तंबोली की Latest Photos पर आया फैंस का दिल, एक्ट्रेस ने पोस्ट में लिखा- ‘क्यूट, पर अंदर से डेविल हूं’
निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) ने अपने फैशन सेंस से एक बार फिर नेटिजेंस का ध्यान खींचा है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वे काफी ग्लैमरस दिख रही हैं.

VIDEO: महिला ने रेलवे स्टेशन पर गोविंदा के गाने पर किया ऐसा डांस, देख दूसरे यात्री भी लगे थिरकने
आज सोशल मीडिया (Social Media) दिलचस्प और मजेदार फोटोज और वीडियोज की दुकान बन गया है, जहां आए दिन तरह-तरह के फनी कंटेंट देखने को मिल जाते हैं. ऐसा ही एक और मजेदार और दिलचस्प वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप साड़ी पहने और सिर पर पल्लू रखे एक महिला (Woman) को रेलवे स्टेशन पर गोविंदा (Govinda) के गाने पर डांस करते हुए देख सकते हैं. यह महिला अपनी ही धुन में सवार ऐसे डांस करती है कि उसके पीछे खड़े लोग उस पर से अपनी नजरें ही नहीं हटा पा रहे हैं.

सुहाना खान ने मां को दिया खास गिफ्ट, गौरी खान ने तस्वीर शेयर कर फैंस को दिखाई तोहफे की झलक
शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और गौरी खान (Gauri Khan) की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. भले ही उन्होंने अभी बॉलीवुड में डेब्यू ना किया हो लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी किसी स्टार से कम नहीं है. सुहाना खान अक्सर सोशल मीडिया पोस्ट में अपने पैरेंट्स का जिक्र करती रहती हैं. ऐसे में मदर्स डे (Mother’s day 2022) के खास मौके पर भला वो कैसे अपनी मां गौरी खान के लिए कुछ स्पेशल नहीं करतीं. गौरी खान ने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ शेयर किया कि उन्हें मदर्स डे के मौके पर सुहाना खान ने क्या गिफ्ट दिया.

Tags: Entertainment, Entertainment news.



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Funtoosh

Most Popular

Recent Comments