Monday, September 25, 2023
The Funtoosh
Homeक्रिकेटIPL 2022: फाफ डु प्‍लेसी SRH के खिलाफ होना चाहते थे रिटायर्ड...

IPL 2022: फाफ डु प्‍लेसी SRH के खिलाफ होना चाहते थे रिटायर्ड आउट, दिनेश कार्तिक हैं वजह


नई दिल्‍ली. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्‍तान फाफ डु प्‍लेसी ने खुलासा किया कि वो सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में रिटायर्ड आउट होने की कोशिश कर रहे थे, क्‍योंकि वो थक चुके थे. प्‍लेसी ने इस मैच में 50 गेंदों पर 73 रन की पारी खेली और हैदराबाद पर आरसीबी को 67 रन से जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई. प्‍लेसी ने अपनी विस्‍फोटक पारी में 8 चौके और 2 छक्‍के लगाए.

उन्‍होंने रजत पाटीदार के साथ मिलकर 105 रन की पार्टनरशिप भी की. इसके बाद दिनेश कार्तिक ने 8 गेंदों पर नाबाद 30 रन जड़ दिए. प्‍लेसी ने स्‍वीकार किया कि वो थक गए थे और एक समय वो दिनेश कार्तिक को लाने के लिए खुद रिटायर होने के बारे में सोच रहे थे. उन्‍होंने कहा कि यदि कार्तिक इस तरह से छक्‍के मार रहे हैं तो हम उन्‍हें अंदर लाना चाहते हैं और जितना संभव हो, लंबे समय तक बल्‍लेबाजी करना चाहते हैं.

दिनेश कार्तिक कर रहे हैं विस्‍फोटक बल्‍लेबाजी
उन्‍होंने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो कार्तिक को अंदर लाने के लिए मैं वास्‍तव में बाहर जाने के बारे में सोच रहा था, क्‍योंकि मैं बहुत थक गया था. इस मुकाबले की पहली ही गेंद पर विराट कोहली के गोल्‍डन डक आउट होने के बाद प्‍लेसी ने रजत पाटीदार के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की थी.

IPL 2022: KKR से हार के बाद रोहित शर्मा का फूटा गुस्सा, जानिए किसके सिर फोड़ा हार का ठीकरा

IPL 2022 में खराब प्रदर्शन के बाद विराट कोहली से बात करेंगे सेलेक्टर्स, क्या होगी टीम इंडिया से छुट्टी?

पाटीदार ने 48 रन बनाए. उनके आउट होने के बाद ग्‍लेन मैक्‍सवेल भी 33 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद प्‍लेसी को कार्तिक का साथ मिला और दोनों ने आरसीबी के स्‍कोर को 192 रन तक पहुंचाया. जवाब में हैदराबाद की टीम 125 रन पर ही सिमट गई.

Tags: Dinesh karthik, Faf du Plessis, IPL, IPL 2022, Royal Challengers Bangalore



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Funtoosh

Most Popular

Recent Comments