Wednesday, September 27, 2023
The Funtoosh
Homeक्रिकेटIPL 2022 Points Table: KKR की एक जीत ने CSK सहित 2...

IPL 2022 Points Table: KKR की एक जीत ने CSK सहित 2 टीमों का किया बड़ा नुकसान, जानिए टीमों का हाल


नई दिल्‍ली. कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस पर आईपीएल 2022 के 56वें मैच में 52 रन से बड़ी जीत हासिल करके प्‍लेऑफ की अपनी उम्‍मीदों को बचाए रखा है. इस जीत से केकेआर को अहम 2 अंक मिले, जिससे पॉइंट टेबल में 2 पायदान की छलांग के साथ श्रेयस अय्यर की टीम 9वें से 7वें स्‍थान पर पहुंच गई है. कोलकाता की यह 12 मैचों में 5वीं जीत है.

केकेआर को जहां 2 स्‍थान का फायदा हुआ, वहीं पंजाब किंग्‍स एक स्‍थान के नुकसान के साथ 8वें स्‍थान पर पहुंच गई है. जबकि चेन्‍नई सुपर किंग्‍स 8वें से 9वें स्‍थान पर फिसल गई. टॉप पर लखनऊ सुपर जायंट्स का कब्‍जा है. लंबे समय तक टॉप पर रहने वाली लखनऊ के अलावा एक और नई टीम गुजरात टाइटंस रन रेट के मामले में पिछड़ने के बाद दूसरे स्‍थान पर है. दोनों ने 11 मैचों में 8 मैच जीते.

शानदार फॉर्म में बटलर और चहल
तीसरे पर राजस्‍थान रॉयल्‍स है और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर चौथे स्‍थान पर है. दिल्‍ली कैपिटल्‍स 5वें और सनराइजर्स हैदराबाद छठे स्‍थान पर है. ऑरेंज कैप राजस्‍थान के जोस बटलर के पास है. बटलर शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. 11 मैचों में उन्‍होंने 618 बनाए. जिसमें 3 शतक और 3 अर्धशतक शामिल है.

IPL 2022: डेवोन कॉनवे ने लगातार तीसरी फिफ्टी जड़ी, मोईन अली बोले- शादी कारगर साबित- Video

ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे स्‍थान पर चल रहे केएल राहुल हैं. राहुल ने 11 मैचों में 451 रन बनाए. वहीं पर्पल कैप राजस्‍थान के युजवेंद्र चहल के पास है. चहल ने 11 मैचों में 22 विकेट लिए. चहल को इस रेस में वानिंदु हसरंगा से कड़ी टक्‍कर मिल रही है, जो 12 मैचों में 21 विकेट के साथ दूसरे स्‍थान पर है.

Tags: Chennai super kings, IPL, IPL 2022, Kolkata Knight Riders



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Funtoosh

Most Popular

Recent Comments