नई दिल्ली. मुंबई इंडियंस को आईपीएल (IPL) के 56वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ भले हार मिली हो, लेकिन इस मुकाबले में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने अपनी धारदार गेंदबाजी से खूब वाहवाही लूटी. बुमराह ने अपने चार ओवर के कोटे में 10 रन खर्च करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए. यह टी20 क्रिकेट में बुमराह का बेस्ट प्रदर्शन है. उन्होंने अपने शुरुआती तीन ओवर में 5 पांच विकेट झटक लिए थे. बुमराह को इस बात का मलाल है कि उनकी टीम इस मुकाबले में नहीं जीत सकी.
दाएं हाथ के जसप्रीत बुमराह ने सोमवार को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर दो फोटो शेयर की. पहली वाली फोटो में वह उस गेंद को हाथ में लिए हुए हैं जिससे उन्होंने 5 विकेट चटकाए जबकि दूसरे फोटो में वह विकेट लेने के बाद जश्न मनाते हुए दिखाई दे रहे हैं. ‘यॉर्कर’ किंग के नाम से मशहूर बुमराह ने इसका कैप्शन लिखा, ‘ पिछली रात के परिणाम से निराश लेकिन एक यादगार शाम.’ बुमराह के कहने का यह साफ मतलब था कि वह हार से निराश जरूर हैं लेकिन अपनी गेंदबाजी से खुश हैं.
यह भी पढ़ें:जसप्रीत बुमराह का छलका दर्द… बोले- बाहर बहुत शोर हो रहा है लेकिन मुझे उससे फर्क नहीं पड़ता
‘मेरे पति फायर हैं…’ जसप्रीत बुमराह के 5 विकेट हॉल के बाद पत्नी संजना गणेशन का ट्वीट हुआ वायरल
Disappointed with last night’s result but a memorable evening nevertheless 💯 pic.twitter.com/rdhJR46uBU
— Jasprit Bumrah (@Jaspritbumrah93) May 10, 2022
प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी मुंबई इंडियंस की मौजूदा सीजन में यह नौवीं हार है. इससे पहले पांच बार की चैंपियन मुंबई की टीम को नौ मुकाबलों में कभी भी हार का सामना नहीं करना पड़ा था. मुंबई ने साल 2009, 2014 और 2018 में 8 मैच हारे थे. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई की टीम इस सीजन में लय में नहीं दिखाई दी. खुद कप्तान रोहित शर्मा अभी भी फॉर्म की तलाश में हैं जबकि विकेटकीपर ईशान किशन भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं. केकेआर के खिलाफ मुकाबले से पहले बुमराह के नाम इस सीजन सिर्फ 5 विकेट दर्ज थे.
…तब दुबई में 14 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे
आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो इंडियन प्रीमियर लीग में जसप्रीत बुमराह का यह अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. उन्होंने इस मैच में 4 ओवर में एक मेडन रखते हुए 10 देकर 5 विकेट लिए. ओवर ऑल आईपीएल में बुमराह का यह तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इससे पहले उन्होंने साल 2020 में दुबई में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलते हुए 14 रन देकर 4 विकेट लिए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: IPL, IPL 2022, Jasprit Bumrah, Mumbai indians
FIRST PUBLISHED : May 10, 2022, 17:09 IST