Wednesday, September 20, 2023
The Funtoosh
Homeक्रिकेटMI vs KKR: रोहित शर्मा आउट थे या नहीं? थर्ड अंपायर के...

MI vs KKR: रोहित शर्मा आउट थे या नहीं? थर्ड अंपायर के फैसले से नाराज दिखे फैंस


नई दिल्ली. अनुभवी ओपनर रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम मुंबई इंडियंस को आईपीएल के मौजूदा सीजन (IPL-2022) में सोमवार को 9वीं हार झेलनी पड़ी. कोलकाता नाइट राइडर्स ने डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स स्टेडियम में मुंबई इंडियंस को 52 रन से मात दी. कोलकाता टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 165 रन बनाए जिसके बाद मुंबई की पारी 17.3 ओवर में 113 रन पर सिमट गई. रोहित शर्मा मैच में केवल 2 रन बना सके लेकिन उनके विकेट पर विवाद हो गया.

166 रन के लक्ष्य का पीछा करने को रोहित शर्मा और ईशान किशन ओपनिंग के लिए उतरे. पारी के पहले ही ओवर में टिम साउदी ने रोहित को विकेट के पीछे शेल्डन जैकसन के हाथों कैच करा दिया. रोहित ने 6 गेंद खेलीं और 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. दरअसल, मैदानी अंपायर ने इसे नॉटआउट दिया लेकिन कोलकाता ने डीआरएस लिया.

इसे भी देखें, बुमराह का ‘पंच’ और ईशान का पचासा गया बेकार, मुंबई टीम को कोलकाता ने दी मात

रिव्यू में अल्ट्राएज टेक्नोलॉजी पर बल्ले के पास से गुजरते वक्त मीटर में साफ स्पाइक नजर आई. इतना ही नहीं, गेंद के बल्ले तक पहुंचने से पहले भी मीटर में स्पाइक्स दिखीं. ऐसे में थर्ड अंपायर ने ‘स्पाइक्स एवरीवेयर’ (Spikes Everywhere) का फायदा गेंदबाज को दिया. इसी के चलते मैदानी अंपयार को अपना फैसला बदलना पड़ा.

रोहित के विकेट को लेकर विवाद भी हो गया. सोशल मीडिया पर कुछ फैंस का मानना था कि रोहित आउट नहीं थे.

रोहित के विकेट को लेकर स्क्रीनशॉट भी शेयर किए गए.

इतना ही नहीं, कई यूजर्स ने थर्ड अंपायर पर ही सवाल उठाए और कहा कि रोहित साफ तौर पर नॉटआउट थे.

रोहित शर्मा के विकेट को लेकर अंपायरिंग पर भी यूजर्स ने सवाल उठाए.

रिकॉर्ड 5 बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस के लिए यह सीजन बेहद खराब रहा है. उसे 11 मैचों में 9वीं हार झेलनी पड़ी. टीम प्लेऑफ की दौड़ से भी बाहर है और 10 टीमों की तालिका में सबसे निचले स्थान पर है. वहीं, कोलकाता ने 12 मैचों में अपनी 5वीं जीत दर्ज की और टीम 10 अंकों के साथ तालिका में 7वें स्थान पर है.

Tags: Cricket news, IPL 2022, Mi vs kkr, Mumbai indians, Rohit sharma





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Funtoosh

Most Popular

Recent Comments