Monday, September 25, 2023
The Funtoosh
Homeक्रिकेटशुभमन गिल से पूछा- सबसे बड़ी प्रेरणा कौन? बोले- सचिन तेंदुलकर की...

शुभमन गिल से पूछा- सबसे बड़ी प्रेरणा कौन? बोले- सचिन तेंदुलकर की रिटायरमेंट के बाद तो …


नई दिल्ली. भारतीय युवा क्रिकेटर शुभमन गिल फिलहाल आईपीएल में गुजरात टाइटंस का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. उन्होंने लीग के मौजूदा सीजन (IPL-2022) में अच्छा प्रदर्शन किया है और वह अपनी टीम गुजरात के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं. शुभमन ने इस बीच मंगलवार को बताया कि उनके लिए क्रिकेट में बड़ी प्रेरणा कौन सा दिग्गज है. 22 वर्षीय शुभमन गिल ने कहा कि वह महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को अपनी प्रेरणा मानते थे लेकिन अब उनके संन्यास लेने के बाद वह अब विराट कोहली के फैन हैं.

भारत के 13 मैच खेल चुके शुभमन गिल ने कहा, ‘सबसे बड़ी प्रेरणा की बात करें तो जब मैं बड़ा हो रहा था तो सचिन सर ही थे. जब उन्होंने संन्यास ले लिया और मैं इस खेल को थोड़ा और समझने लगा, तब से मैं हमेशा विराट भाई का फैन रहा.’

इसे भी देखें, जब छोटा था तो परिवार को गरीबी से बाहर निकालने को पढ़ना चाहता था: पॉवेल

शुभमन गिल ने आईपीएल-2022 में अपने प्रदर्शन पर कहा, ‘मैंने सीजन में अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन बीच के मैचों में ज्यादा बेहतर करने की जरूरत थी. यह टी20 क्रिकेट में होना तय है. आप कुछ अच्छे शॉट मारेंगे जो सीधे फील्डर के पास चले जाएंगे. आपको कुछ दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से विकेट भी गंवाना पड़ेगा. कुल मिलाकर, मुझे लगता है कि मुझे पिछले मैच में (मुंबई इंडियंस) कुछ फॉर्म मिली, उम्मीद है कि मैं उस गति को बरकरार रख सकूंगा.’

गिल ने आगे कहा, ‘मैं यह नहीं कहूंगा कि मुझ पर कोई अतिरिक्त दबाव नहीं है. हमने अच्छा प्रदर्शन किया है. अभी हमारे लीग चरण के मैच बाकी हैं. अगर हम उनमें से 2 में जीत हासिल कर लेते हैं तो हम तालिका में टॉप-2 पर रहते हुए प्लेऑफ में जगह बना सकते हैं.’

Tags: Cricket news, Gujarat Titans, IPL 2022, Sachin tendulkar, Shubman gill, Virat Kohli



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Funtoosh

Most Popular

Recent Comments