Wednesday, September 27, 2023
The Funtoosh
Homeपैसा बनाओशेयर बाजार में गिरावट के बावजूद म्यूचुअल फंड्स के अच्छे दिन, अप्रैल...

शेयर बाजार में गिरावट के बावजूद म्यूचुअल फंड्स के अच्छे दिन, अप्रैल में लोगों ने खूब पैसे लगाए, क्या चल रहा है ट्रेंड?


Mutual Funds Investment : भारतीय शेयर मार्केट में कमजोरी के बीच Mutual Fund Industry के अच्छे दिन चल रहे हैं. इस वित्तीय वर्ष की शुरुआत म्यूचुअल फंड्स के लिए काफी अच्छी रही है. अप्रैल में mutual fund में 72,847 करोड़ रुपये का नेट इनफ्लो रहा. मंगलवार को Association of Mutual Funds in India (Amfi) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली.

हालांकि अप्रैल में पिछले महीने मार्च की तुलना में एसआईपी निवेश घटा है. इसकी वजह एनएफओ को भी माना जा रहा है. अप्रैल 2022 में मासिक systematic investment plan (SIP) contribution 11,863.09 करोड़ रुपये रहा जो मार्च के 12,327.91 करोड़ रुपये की तुलना में 464.82 करोड़ रुपये कम था.

यह भी पढ़ें- भारतीय शेयर बाजार अब भी दुनिया में सबसे बेहतर, मार्केट को लेकर बुलिश हैं ये दिग्गज निवेशक

अप्रैल में एसआईपी ऑल टाइम हाई पर
अप्रैल में SIP accounts के नंबर ऑल टाइम रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए हैं. अप्रैल में 5.39 करोड़ SIP accounts थे जबकि मार्च में यह संख्या 5.27 करोड़ थी. यानी अप्रैल में 11.29 लाख SIP accounts नए जुड़े हैं.

अप्रैल महीने में इक्विटी कैटेगरी में 15,890 करोड़ का नेट इनफ्लो आया. मार्च में यह आंकड़ा 28,464 करोड़ रुपये था. ओवरऑल 30 अप्रैल तक भारतीय म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 38.03 लाख करोड़ रुपये था. सालाना आधार पर इसमें 17 फीसदी की बढ़ोतरी है. अभी एएमयू ऑलटाइम हाई पर चल रहा है.

यह भी पढ़ें- डेट म्‍यूचुअल फंड से निवेशकों का मोहभंग, जनवरी-मार्च तिमाही में निकाले 1.20 लाख करोड़, आगे क्‍या रणनीत अपनाएं?

फोलियो की संख्या भी तेजी से बढ़ी
एम्फी के डाटा के मुताबिक, म्यूचुअल फंड फोलियो की संख्या पिछले साल के 9.86 करोड़ से 33 फीसदी बढ़कर 13.13 करोड़ पर पहुंच गई है. यह भी ऑल टाइम हाई का आंकड़ा है. डेट या इनकम कैटेगरी में liquid fund, money market fund और ultra-short duration fund नेट इनफ्लो के मामले में टॉप 3 में शामिल हैं. इक्विटी कैटेगरी में large & mid-cap, small-cap, flexi-cap, mid-Cap और multi-cap में सबसे ज्यादा पैसा आ रहा है.

मोतीलाल ओसवाल एएमसी के मुख्य बिजनेस अधिकारी अखिल चतुर्वेदी ने कहा, ‘मार्केट में कमजोरी के बावजूद इक्विटी में पैसा आना जारी रहना पॉजिटिव संकेत है. एसआईपी का प्रवाह काफी मजबूत और सकारात्मक है. उम्मीद है कि सकारात्मक रूझान आगे भी जारी रहेगा और बाजार के लिए भी यह अच्छा है.’

Tags: Mutual fund investors, Mutual funds, Returns of mutual fund SIPs, SIP, Systematic Investment Plan (SIP)



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Funtoosh

Most Popular

Recent Comments