Thursday, September 28, 2023
The Funtoosh
Homeपैसा बनाओRainbow Children's Medicare की कमजोर हुई लिस्टिंग, निवेशकों को लगा तगड़ा झटका

Rainbow Children’s Medicare की कमजोर हुई लिस्टिंग, निवेशकों को लगा तगड़ा झटका


नई दिल्‍ली. मल्टी स्पेशिएलिटी पेडियाट्रिक और गाइनी हॉस्पिटल चेन रेनबो चिल्ड्रेन्स मेडिकेयर (Rainbow Children’s Medicare) की मंगलवार को स्टॉक मार्केट में कमजोर लिस्टिंग हुई है. बीएसई (BSE) पर यह शेयर 506 रुपये पर लिस्ट हुआ है, जबकि इसका इश्‍यू प्राइस 542 रुपये था. इस तरह लिस्टिंग पर शेयर ने निवेशकों को 36 रुपये प्रति शेयर निगेटिव रिटर्न दिया है. एनएसई (NSE) पर रेनबो चिल्‍ड्रेन्‍स मेडिकेयर की लिस्टिंग 510 रुपये पर हुई है.

इस IPO को निवेशकों का खूब रिस्पांस मिला था और यह लगभग 12 गुना सब्सक्राइब हुआ था. इस आईपीओ का 50 फीसदी हिस्सा QIB के लिए रिजर्व था. इस श्रेणी में इसे 38.90 गुना बोलियां मिली थीं. रिटेल निवेशकों के लिए इसमें 35 फीसदी हिस्सा आरक्षित था. रिटेल निवेशकों ने 1.38 गुना सब्‍सक्राइब किया. 15 फीसदी हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स के लिए आरक्षित था और आईपीओ को इस भाग के लिए 3.73 गुना बोली लगाई गई.

ये भी पढ़ें : LIC IPO से बैंकर्स की होगी बल्‍ले-बल्‍ले, मिलेगी मोटी फीस, होंगे और भी कई फायदे

कपंनी का इरादा इस आईपीओ के जरिए 1581 करोड़ रुपये जुटाने का था. यह आईपीओ 27 अप्रैल से 29 अप्रैल तक खुला था. इस आईपीओ का प्राइस बैंड 516-542 रुपये प्रति शेयर था. लॉट साइज 27 शेयरों का था. इश्यू से मिलने वाले फंड का इस्तेमाल नॉन-कंवर्टिबल डिबेंचर्स (NCDs) के समय से पहले रिडेम्प्शन, नए अस्पतालों का निर्माण, कैपिटल एक्सपेंडिचर और मौजूदा अस्पतालों के लिए मेडिकल औजार खरीदने और सामान्‍य कॉर्पोरेट कामकाज के लिए किए जाने की बात कंपनी ने कही है.

ये भी पढ़ें :  Prudent Corporate Advisory: आज खुल रहा है आईपीओ, इसमें पैसा लगाना ठीक रहेगा या नहीं?

20 दिसंबर 2021 तक उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, रेनबो के देश के छह शहरों में 14 अस्पताल और 3 क्लीनिक हैं. कंपनी की कुल बेड क्षमता 1500 है. रेनबो चिल्ड्रेन्स मेडिकेयर बच्चों से जुड़ी सभी स्वास्थ्य समस्याओं, गर्भवती महिलाओं से जुड़ी दिक्कतों का इलाज मुहैया कराता है और फर्टलिटी केयर जैसी सर्विसेज प्रदान करता है. रेनबो चिल्ड्रेन्स मेडिकेयर का वित्त वर्ष 2021-22 के पहले 9 महीनों में मुनाफा 126.41 करोड़ रुपये रहा है. वित्त वर्ष 2020-21 में यह मुनाफा 39.57 करोड़ रुपये था. 2019-20 में मुनाफा 55.34 करोड़ रुपये था.

Tags: IPO, Stock market



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Funtoosh

Most Popular

Recent Comments