Wednesday, September 27, 2023
The Funtoosh
Homeपैसा बनाओसुप्रीम कोर्ट ने एनबीएफसी के रेगुलेशन को लेकर की महत्वपूर्ण टिप्पणी, कहा...

सुप्रीम कोर्ट ने एनबीएफसी के रेगुलेशन को लेकर की महत्वपूर्ण टिप्पणी, कहा RBI के पास ही इनका नियंत्रण


नई दिल्ली . सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) को लेकर एक महत्वपूर्ण टिप्पणी की है. उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को व्यवस्था दी कि भारतीय रिजर्व बैंक के नियमन के तहत आने वाली गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) का नियमन राज्य सरकारों के कानून के जरिये नहीं हो सकता है.

न्यायमूर्ति हेमंत गुप्ता और न्यायमूर्ति वी रामासुब्रमण्यन की पीठ ने कहा कि एनबीएफसी देश की वित्तीय सेहत के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. इनका नियंत्रण रिजर्व बैंक के पास रहता है. पीठ ने कहा, ‘‘ऐसे में यह कहना कि इतने महत्वपूर्ण मामले में रिजर्व बैंक की कोई भूमिका नहीं है, केंद्रीय बैंक के पास मौजूद सांविधिक नियंत्रण को नुकसान पहुंचाने जैसा होगा.’’

यह भी पढ़ें- दो और बैंकों का लोन हुआ महंगा, बेंचमार्क रेट में बढ़ोतरी से अब ज्यादा देनी होगी ईएमआई

पीठ ने कहा, ‘‘यह शायद सही है कि कई बार एनबीएफसी द्वारा दिए जाने वाले कर्ज के ब्याज पर रिजर्व बैंक का नियंत्रण नहीं होता. लेकिन ऐसा नहीं है कि केंद्रीय बैंक के पास इसमें दखल देने का अधिकार नहीं है.’’

क्या है मामला
रिजर्व बैंक इस सवाल की समीक्षा कर रहा था कि क्या रिजर्व बैंक के नियमन के तहत आने वाले एनबीएफसी का केरल के साहूकर अधिनियम, 1958 और गुजरात साहूकार कानून, 2011 के तहत भी नियमन किया जा सकता है? शीर्ष न्यायालय ने कहा कि सोच-विचार के बाद यह राय बनती है कि केरल के कानून और गुजरात के कानून को रिजर्व बैंक अधिनियम के तहत पंजीकृत और केंद्रीय बैंक के नियमन वाले एनबीएफसी पर लागू नहीं किया जा सकता.

यह भी पढ़ें- SBI विदेशी बाजारों से 15,430 करोड़ रुपये जुटाएगा, कहां करेगा फंड का इस्तेमाल ?

पीठ ने कहा, ‘‘ऐसे में केरल उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ एनबीएफसी की सभी अपीलों को मंजूरी दी जाती है. इसी तरह गुजरात उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ गुजरात सरकार की अपीलों को खारिज किया जाता है.’’ एनबीएफसी को लेकर इसे एक महत्वपूर्ण टिप्पणी मानी जा रही है. क्योंकि राज्यों में कई मुद्दों पर गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) को लेकर टकराव बढ़ रहा था.

Tags: Gujrat news, Kerala, NBFCs, RBI, Supreme Court, Supreme Court panel



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Funtoosh

Most Popular

Recent Comments