‘अनुपमा’ (Anupamaa) में 9th मई, सोमवार को दिखाया गया (Anupamaa 9th May written update) कि मीका सिंह सभी को बताते हैं कि उनकी ओपनिंग परफॉर्मेंस अनुपमा के फेवरिट गाने से होगी. देविका अनुपमा से कहती है कि वो मीका और अनुज को पहले ही उसकी फेवरिट गानों की लिस्ट दे चुकी थी. मीका सिंह ‘आज की पार्टी’ गाना गाते हैं और साथ में सभी जमकर इंज्वॉय करते हैं. इसके बाद वो ‘विह्स्ल बजा’ गाते हैं.
मीका सिंह अनुज और अनुपमा से कहते हैं कि भगवान करे उनका रिश्ता बुरी नजर से बचा रहे. वो सबसे कहते हैं कि अब उन्हें भी एक पार्टनर की जरुरत है और सभी लोगों से ‘स्वंयवर: मीका दी वोहटी’ देखने की अपील करते हैं. मीका वनराज की तरफ देखते हैं और पूछते हैं कि वो कौन है. बापूजी कहते हैं कि वो उनका बेटा है. मीका वनराज को हग करते हैं और सभी लोगों को धन्यवाद देते हैं. काव्या कहती है कि उसे तो विश्वास नहीं हो रहा है कि मीका सिंह उसके घर आया था. बाद में मेंहदी फंक्शन शुरू होता है.
‘अनुपमा’ में आगे दिखाया गया कि बापूजी कहते हैं कि अनुपमा की मेंहदी में सभी लोगों का नाम लिखा है. वो कहती है कि वो अपने परिवार के बिना अधूरी है. देविका अनुज की मेंहदी देखती है और कहती है कि उसके हाथों में समर, पाखी, तोषू, किंजल के नाम हैं. अनुपमा और अनुज एक जैसा सोचते हैं.
अनुपमा ये सब देखकर खुश हो जाती है. बल्कि बच्चे भी अनुज और अनुपमा का नाम मेंहदी से लिखते हैं. वनराज को उन्हें खुश देखकर जलन होती है. बाद में वनराज अनुज से कहता है कि वो उससे कुछ बात करना चाहता है. अनुज मना कर देता है लेकिन वनराज जबरन उसे कार में ले जाता है और रैश ड्राइविंग करता है. अनुज बार-बार उसे रैश ड्राइविंग करने से मना करता है.
अनुपमा जब देखती है कि अनुज और वनराज साथ में जा रहे हैं तो वो परेशान हो जाती है. अनुपमा ये देखकर घबरा जाती है और कहती है कि वनराज ने अगर कुछ भी किया तो वो सभी मर्यादा भूल जाएगी. वनराज कार रोकता है और अनुज से कहता है कि वो उसके बच्चों को ना छीने. राखी झूले पर बैठती है और उम्मीद करती है कि अब ड्रामा देखने को मिलेगा. राखी को वहीं पर बापूजी का रिपोर्ट मिलता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 10, 2022, 07:39 IST