रिताशा राठौड़ (Rytasha Rathore) ने जब छोटे पर्दे पर भारी-भरकम ‘बढ़ो बहू’ (Badho Bahu) का रोल प्ले किया, तो अपनी मासूमियत से दर्शकों का दिल जीत लिया था. इस सीरियल की कहानी की डिमांड की वजह से ही रिताशा ने अपन वजन बढ़ाया था. अब आप उन्हें देखेंगे तो हैरान रह जाएंगे, चलिए दिखाते हैं एक्ट्रेस की बिंदास तस्वीरें. (फोटो साभार: rytash/Insatgram)