फिल्म प्रोड्यूसर करण जौहर जल्द ही ‘कॉफी विद करण सीजन 7’ की शूटिंग शुरू करेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बी-टाउन के सबसे चर्चित कपल और नवविवाहित- रणबीर कपूर और आलिया भट्ट उनके पहले मेहमान होंगे. मेहमानों की लिस्ट में विक्की कौशल, कैटरीना कैफ, कियारा आडवाणी, सिद्धार्थ मल्होत्रा, नीतू सिंह, अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना और सिद्धांत चतुर्वेदी शामिल हैं. शो कथित तौर पर मई के बीच में फ्लोर पर जाएगा और ओटीटी पर वापसी करेगा. (फोटो क्रेडिट : Facebook @feminawoman)