Thursday, September 28, 2023
The Funtoosh
Homeटेक्नोलॉजीWhatsApp पर जल्द आएगा Companion Mode फीचर, क्या है ये और कैसे...

WhatsApp पर जल्द आएगा Companion Mode फीचर, क्या है ये और कैसे आएगा आपके काम


WhatsApp Update: वॉट्सऐप एक और नए फीचर पर काम कर रहा है जिसका नाम Companion मोड है. लेटेस्ट बीटा अपडेट से पता चला है कि वॉट्सऐप का ये फीचर यूज़र्स को वॉट्सऐप को अलग-अलग फोन में login करने सहूलियत देगा. कहा जा रहा था कि ये मल्टी डिवाइस फीचर का एक्सटेंशन है जिसे कुछ महीने पहले लॉन्च किया गया था, लेकिन ऐसा नहीं है. WABetaInfo ने इस फीचर को 2.22.11.10 एंड्रॉयड बीटा वर्जन में स्पॉट किया है.

शेयर किए गए स्क्रीनशॉट से मालूम होता है कि वॉट्सऐप जल्द इस कंपैनियन मोड को पेश करेगा. इससे यूज़र्स वॉट्सऐप अकाउंट को दूसरे अकाउंट में लिंक कर सकते हैं. स्क्रीनशॉट से पता चल रहा है कि यूज़र्स वॉट्सऐप को दोनों फोन में इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे, क्योंकि देखा जा रहा है दूसरे फोन में लॉगइन करते ही ऐप प्राइमेरी फोन से logout हो गया है.

रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सऐप प्राइमेरी डिवाइस से सभी डेटा को हटा देगा. जो यूज़र्स अपनी चैट्स को थर्ड पार्टी सर्विस जैसे गूगल ड्राइव या आईक्लाउड पर बैकअप ले लेते हैं, वह अपने सभी डेटा को दूसरे फोन पर पा सकेंगे.

ध्यान देने वाली बात ये है कि ये फीचर अभी भी डेवलपमेंट स्टेज में है, और फिलहाल इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि इसे वॉट्सऐप एंड्रॉयड या iOS पर कब पेश किया जाएगा.  ब्लॉग साइट से ये भी मालूम हुआ  कि वॉट्सऐप का companion mode यूज़र को एंड्रॉयड टैबलेट को प्रोइमरी वॉट्सऐप अकाउंट से कनेक्ट करने की अनुमति देगा.

शुरू हुआ Reaction फीचर
वॉट्सऐप ने पिछले हफ्ते रिएक्शन फीचर शुरू किया है. वॉट्सऐप कंपनी के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने अपने फेसबुक पेज पर रिएक्शन फीचर के शुरू होने की जानकारी दी और कहा कि 5 मई से वॉट्सऐप रिएक्शन फीचर को रोलआउट करना शुरू कर दिया गया है.

वॉट्सऐप के रिएक्शन फीचर में 6 इमोजी को पेश किया गया है. इसमें थम्स-अप, दिल, हंसने, सरप्राइज, दुखी और थैंक्स वाली इमोजी शामिल हैं. मार्क जुकरबर्ग ने कहा है कि आने वाले दिनों में कुछ नए इमोजी को भी पेश किए जाएंगे.

Tags: Whatsapp, WhatsApp Account, WhatsApp Features, Whatsapp status, Whatsapp update



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Funtoosh

Most Popular

Recent Comments