Thursday, September 21, 2023
The Funtoosh
HomeबॉलीवुडIshaqzaade: अर्जुन कपूर के डेब्यू के 10 साल पूरे, खुद पर भरोसा...

Ishaqzaade: अर्जुन कपूर के डेब्यू के 10 साल पूरे, खुद पर भरोसा दिलाने के लिए शुक्रिया अदा कर एक्टर हुए इमोशनल


अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) स्टारर फिल्म ‘इशकजादे’ (Ishaqzaade) 11 मई 2012 में रिलीज हुई थी. इसी फिल्म से अर्जुन ने डेब्यू किया था. हबीब फैसल (Habib Faisal) के डायरेक्शन में बनी फिल्म के रिलीज हुए 10 बरस बीतने पर अर्जुन कपूर ने सोशल मीडिया पर पुरानी यादों को साझा किया.  अपने फिल्मी सफर के लिए यशराज फिल्म्स, हबीब, को-एक्ट्रेस परिणीति और दर्शकों का शुक्रिया अदा करते हुए एक्टर भावुक हो गए.

अर्जुन कपूर ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में 10 साल सफलतापूर्वक बिता लिए हैं. 10 साल पहले ‘इशकजादे’ में शानदार काम कर अर्जुन रातों-रात लाइमलाइट में आ गए थे. बोनी कपूर के बेटे अर्जुन ने बीते 10 साल में ना सिर्फ ग्रो किया है बल्कि काफी कुछ सीखा भी है. इसके लिए सभी का आभार भी जताया है.

अर्जुन ने डायरेक्टर-प्रोड्यूसर का आभार जताया
अर्जुन कपूर ने अपनी पहली फिल्म के पोस्टर्स इंस्टाग्राम पर शेयर कर बेहद भावुक नोट लिखा ‘हिंदी सिनेमा में 10 साल. इसके लिए मैं आदि सर और डायरेक्टर हबीब फैसल का ऋणि हूं जिन्होंने मुझे ‘इशकजादे’ दिया-एक ऐसी फिल्म जिसने मेरे हिंदी फिल्म का हीरो बनने के सपने को साकार किया ! मेरी पहली शानदार को-स्टार परिणिती चोपड़ा को एक बड़ा सा थैंक यू’.

मेरे जैसे बच्चे पर भरोसा जताने के लिए शुक्रिया
अर्जुन आगे लिखते हैं कि ‘कई यादें , नॉस्टैलजिया और बेशुमार प्यार-ये फिल्म देती है. एक कम कॉन्फिडेंस वाले बच्चे को खुद पर भरोसा करवाने के लिए सभी का शुक्रिया’. एक आर्टिस्ट के तौर पर मैं गर्व से कह सकता हूं वर्क इन प्रोग्रेस..हर फिल्म कुछ सीखने और बेहतर करने का मौका देती है..मैं सच में भाग्यशाली हूं कि मुझे ऐसे प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स मिले जिन्होंने मुझे समय-समय पर सही राह दिखाई. उतार-चढ़ाव भरा सफर रहा.

अर्जुन कपूर ने एक दशक पूरा होने पर किया वादा
अर्जुन कपूर ने आगे लिखा कि ‘एक दशक होने पर मेरी कोशिश आपको एंटरटेन करने के लिए हमेशा बेस्ट देने की रहेगी. प्यार, स्माइल्स, आंसू, सपोर्ट और दयालुता के लिए आप सभी का शुक्रिया . लव यू’.

(फोटो साभार: arjunkapoor/Instagram)

यशराज फिल्म्स सेलिब्रेट कर रहे ‘इशकजादे’ के 10 साल
अर्जुन कपूर के इस सफर पर  परिणीति चोपड़ा, संजय कपूर, टिस्का चोपड़ा समेत कई सेल्ब्स ने प्यार जताया तो यशराज फिल्म्स भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर फिल्म के 10 साल का जश्न मना रहे हैं.

ये भी पढ़िए-अर्जुन कपूर ने अपने बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन से सबको चौंकाया, सिक्स पैक एब्स के साथ वायरल हुईं PICS

अर्जुन कपूर आज एक सफल एक्टर हैं
हर किसी की जिंदगी में पहली चीज खास होती है, चाहे इश्क हो या काम या फिर कुछ और. अर्जुन के लिए भी 11 मई का दिन बेहद खास है. बोनी कपूर का बेटा होने के बावजूद उन्हें ये फिल्म आसानी से नहीं मिली थी. ऑडिशन पास करने के लिए कड़ी मेहनत की थी और आदित्य चोपड़ा ने उन पर भरोसा जताया था.

Tags: Arjun kapoor, Parineeti chopra, Yashraj Films





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Funtoosh

Most Popular

Recent Comments