महेश बाबू ने बाल कलाकार के रूप में महज छह साल की उम्र में ही फिल्मों में कदम रख दिया था. इसके के बाद उन्होंने कई फिल्मों में अभिनय किया और दर्शकों का दिल जीता. महेश की को फिल्म ‘पोरातम’, ‘राजा कुमारुदु’ , ‘मुरारी’ (2001), ‘बॉबी’ (2002), ‘ओक्काडू’ (2003), ‘अर्जुन’ (2004), ‘पोकिरी’ (2006), ‘बिजनेसमैन’ (2012), ‘आगदु’ (2014), ‘ब्रह्मोत्सवम’ (2016), स्पाइडर, भारत अने नेनु, महर्षि, सरिलेरू नीकेवरू सहित कई फिल्मों के लिए जाना जाता है. (फोटो साभार इंस्टाग्राम @urstrulymahesh)