अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा (Arjun Kapoor and Malaika Arora) बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल हैं. दोनों अक्सर अपनी प्यार भरी तस्वीरों और वीडियो से इंटरनेट पर धूम मचाते रहते हैं. हालांकि कई बार दोनों अपने एज गैप की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल होते रहते हैं. इन्हीं सब के बीच इस कपल के फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आई है. रिपोर्ट की मानें तो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जल्द ही शुरू होने जा रहे करण जौहर (Karan Joha) के पॉपुलर टाॅक शो ‘कॉफी विद करण -7’ ( Koffee With Karan-7) में मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर दिखने वाले हैं.
बता दें कि अगर ये बातें सच साबित होती हैं तो ये एक बार फिर से मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर को एक साथ नजर देखने को मिलेगा.
क्या करण जौहर ने किया अप्रोच
‘इंडिया टुडे डॉट इन’ की रिपोर्ट के अनुसार, टाॅक शो ‘कॉफी विद करण’ के सातवें सीजन में अभी तक 5-6 कपल्स को बतौर गेस्ट के रूप में शो के मेकर्स ने संपर्क किया है. इन गेस्ट कपल्स से अभी टाइमिंग और डेट को लेकर बातें चल रही हैं. इस लिस्ट में बॉलीवुड के खूबसूरत कपल मलाइका-अर्जुन का भी नाम है, जिन्हें मेकर्स ने अप्रोच किया है.
रिपोर्ट के अनुसार, साल 2019 में अपने रिलेशनशिप को ऑफिशल कर चुके मलाइका-अर्जुन को एक साथ इस शो में देखा जाएगा. हालांकि दोनों ने अभी इस बारे में कुछ कंफर्म नहीं किया है.
अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा (फोटो साभार इंस्टाग्राम @malaikaaroraofficial)
आलिया भट्ट और रणवीर सिंह के हैं आने के चर्चे
फिल्म डायरेक्टर करण जौहर ‘कॉफी विद करण 7’ के साथ लौट रहे हैं. अभी यह पता नहीं चल पाया है कि करण के शो में कौन-कौन लोग शामिल होने वाले हैं लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो पहले एपिसोड की शूटिंग आलिया भट्ट और रणवीर सिंह के साथ की जा रही है. ये दोनों सितारे जल्द ही करण की ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में दिखाई देने वाले हैं.
करण ने जब किया लोगों को हैरान
इस हफ्ते की शुरुआत में, करण ने सोशल मीडिया पर कॉफ़ी विद करण के अंत की घोषणा करते हुए लोगों को हैरान कर दिया था कि ‘कॉफी विद करण’ अब नहीं आएगा. लेकिन थोड़ी देर बाद उन्होंने एक नोट साझा किया कि यह शो अब टीवी पर नहीं बल्कि केवल Disney+ Hotstar पर उपलब्ध होगा. करण के कथनानुसार, ‘कॉफी विद करण -7’ इस बार डिजनी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 11, 2022, 14:03 IST