बांसुरी वादक पंडित हरि प्रसाद चौरसिया भी पंडित शिव कुमार शर्मा के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे. पंडित शिवकुमार ने हरि प्रसाद चौरसिया के साथ मिलकर सिलसिला, चांदनी,डर,लम्हे जैसी कई फिल्मों में मधुर संगीत दिए. शिव-हरि के नाम से प्रसिद्ध जोड़ी अब टूट गई. फोटो साभार- विरल भयानी