Thursday, September 21, 2023
The Funtoosh
Homeबॉलीवुडसोनू सूद ने हॉस्पिटल के प्रमोशन के लिए मांगे 50 लिवर ट्रांसप्लांट,...

सोनू सूद ने हॉस्पिटल के प्रमोशन के लिए मांगे 50 लिवर ट्रांसप्लांट, बोले- ‘यही तो जादू है’


लोगों के लिए ‘मसीहा’ बनकर उनकी सेवा में लगे बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) पिछले ढाई साल से लोगों की लगातार मदद कर रहे हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर जो भी उनसे मदद मांगता है, वो हर संभव कोशिश करके उसकी मदद के हाथ आगे बढ़ाते हैं. उनके इस कदम की तारीफ उनके फैंस करते नहीं थकते हैं. हाल ही में उन्होंने एक हॉस्पिटल के प्रमोट (Sonu Sood fees for promoting hospital) करने के बदले जो डिमांड की, उसको जानने के बाद फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

सोनू सूद (Sonu Sood) विज्ञापनों या एंडोर्समेंट्स से जो कुछ कमाते हैं. इन पैसों को लोगों के मदद के लिए इस्तेमाल करते हैं. हाल ही में उन्होंने खुद खुलासा किया कि एक हॉस्पिटल को प्रमोट करने के बदले में (Sonu Sood liver transplants as endorsement fees) उन्होंने 50 लिवर ट्रांसप्लांट की मांग कर डाली.

लोगों की मदद के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं ‘मसीहा’
The Man मैगजीन को दिए इंटरव्यू में इसका खुलासा करते हुए सोनू सूद ने बताया कि पिछले कुछ विज्ञापनों या एंडोर्समेंट्स से उन्होंने जो भी पैसा कमाया है, वह सब चैरिटी में दिया है. एक्टर ने कहा कि कभी-कभी वो लोग सीधे स्कूल या हॉस्पिटल को पैसे दे देते हैं तो कभी-कभी पैसा हमारी चैरिटी के जरिए जाता है. हम कुछ भी करने के लिए तैयार हैं.

एक्टर ने बताया कैसे मांगी मदद
एक्टर ने इस बातचीत में आगे बताया, मैं आपको एक छोटा सा उदाहरण देता हूं. हाल ही में दुबई की यात्रा पर मेरे साथ जुड़े एस्टर अस्पताल के विल्सन (Wilson) नामक एक सज्जन ने कहा वह लोग उनके साथ सहयोग करना चाहता हैं तो मैंने कहा कि मैं आपके हॉस्पिटल्स के प्रमोट कर दूंगा, लेकिन मुझे 50 लीवर ट्रांसप्लांट दे दो, जिसकी कीमत करीब 12 करोड़ रुपए है.

दो लोगों का चल रहा है ट्रांसप्लांट
उन्होंने आगे बताया कि अभी दो ऐसे लोगों के ट्रांसप्लांट चल रहे हैं, जो शायद जिंदगी में कभी भी इसका खर्च नहीं उठा पाएंगे. यही तो जादू है. लोग आपके पास आते हैं और पूछते हैं कि हम कैसे आपकी मदद करें और फिर हम रास्ता खोज लेते हैं.

सोनू सूद का वर्क फ्रंट
सोनू सूद के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द फिल्म ‘पृथ्वीराज’ में दिखेंगे, जिसका ट्रेलर हाल ही रिलीज किया गया है. इसके अलावा सोनू सूद ‘फतेह’ और एक तमिल फिल्म में भी नजर आएंगे. फिलहाल सोनू सूद ‘रोडीज’ को होस्ट कर रहे हैं.

Tags: Sonu sood



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Funtoosh

Most Popular

Recent Comments