Wednesday, September 27, 2023
The Funtoosh
Homeक्रिकेटIPL 2022 Points Table: गुजरात प्लेऑफ में, बाकी तीन स्थानों के लिए...

IPL 2022 Points Table: गुजरात प्लेऑफ में, बाकी तीन स्थानों के लिए इन टीमों में कड़ी टक्कर


नई दिल्ली. राशिद खान की अगुआई में गेंदबाजों के धमाल से गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को एकतरफा मुकाबले में 62 रन से हराया. इसके साथ ही हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली गुजरात आईपीएल प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बनी. आईपीएल की दो सबसे नई टीम के बीच हुए इस मुकाबले में 145 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सुपर जायंट्स की टीम राशिद खान (24 रन पर चार विकेट), आर साई किशोर ( सात रन पर दो विकेट), यश दयाल (24 रन पर दो विकेट) और मोहम्मद शमी (पांच रन पर एक विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 13.5 ओवर में 82 रन पर ढेर हो गई जिससे टीम का लगातार चार जीत का क्रम भी टूट गया. लखनऊ ने अपने अंतिम छह विकेट सिर्फ 21 रन पर गंवाए.

सुपर जायंट्स की ओर से दीपक हुड्डा (27) शीर्ष स्कोरर रहे. उनके अलावा सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (11) और आवेश खान (12) ही दोहरे अंक पर पहुंच पाए. इस जीत से टाइटंस के 12 मैच में नौ जीत से 18 अंक हो गए हैं और उसने प्लेऑफ में जगह बना ली है. लखनऊ की टीम 12 मैच में 16 अंक के साथ दूसरे स्थान पर बरकरार है.


गुजरात टाइटंस ने शुभमन गिल (49 गेंद में नाबाद 63, सात चौके) के अर्धशतक के अलावा डेविड मिलर (26) के साथ उनकी चौथे विकेट की 52 और राहुल तेवतिया (16 गेंद में नाबाद 22, चार चौके) के साथ पांचवें विकेट की 41 रन की अटूट साझेदारी से चार विकेट पर 144 रन बनाए.

आवेश लखनऊ के सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 26 रन देकर दो विकेट चटकाए. मोहसिन खान ने बेहद किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 18 रन देकर एक विकेट हासिल किया. क्रुणाल पंड्या ने चार ओवर में 24 रन दिए लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. जेसन होल्डर महंगे साबित हुए जिन्होंने चार ओवर में 41 रन देकर दो विकेट लिये.

लक्ष्य का पीछा करने उतरे लखनऊ की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही. दोनों सलामी बल्लेबाज कप्तान लोकेश राहुल (08) और क्विंटन डिकॉक (11) पांचवें ओवर में 24 रन तक ही पवेलियन लौट गए. दोनों शुरुआती तीन ओवर में 12 रन ही जोड़ सके. डिकॉक ने चौथे ओवर में यश दयाल पर विकेट के पीछे छक्का जड़ा लेकिन अगली गेंद पर प्वाइंट पर आर साई किशोर को कैच दे बैठे. राहुल को मोहम्मद शमी ने काफी परेशान किया और वह अंतत: इसी तेज गेंदबाज की गेंद को हवा में लहराकर विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा को आसान कैच दे बैठे.

करण शर्मा (04) ने दयाल पर चौका जड़ा लेकिन अगली गेंद को शॉर्ट थर्ड मैन पर सीधे मिलर के हाथों में खेल गए. क्रुणाल पंड्या ने आते ही दयाल पर चौके से खाता खोला जबकि हुड्डा ने भी उन पर दो चौके मारे. सुपर जायंट्स की टीम ने पावरप्ले में तीन विकेट पर 37 रन बनाए. स्टार स्पिनर राशिद ने क्रुणाल (05) को साहा के हाथों स्टंप कराया. आयुष बदोनी ने अल्जारी जोसेफ पर चौके के साथ नौवें ओवर में टीम के रनों का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया.

डेब्यू कर रहे आर साई किशोर ने इसके बाद बदोनी (08) को साहा के हाथों स्टंप कराया जबकि मार्कस स्टोइनिस (02) के रन आउट होने के साथ सुपर जायंट्स का स्कोर छह विकेट पर 65 रन हो गया. राशिद ने अगले ओवर में जेसन होल्डर (01) को पगबाधा किया जबकि साई किशोर ने मोहसिन (01) को इस लेग स्पिनर के हाथों कैच कराके सुपर जायंट्स को आठवां झटका दिया. राशिद ने हुड्डा को शमी के हाथों कैच कराया. हुड्डा ने 26 गेंद का सामना करते हुए तीन चौके मारे. आवेश ने इसी ओवर में लगातार दो छक्के मारे लेकिन अगली गेंद पर साहा को कैच दे बैठे जिससे टाइटंस ने जीत हासिल की.

Tags: Gujarat Titans, IPL 2022, IPL Point Table, Lucknow Super Giants



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
The Funtoosh

Most Popular

Recent Comments